Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में बारिश और आंधी का कहर, स्‍कूल की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बारिश और अंधड़ से स्कूल की दीवार गिर गई। इसकी चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोगों की जान चली गई।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 06 Jun 2019 09:25 PM (IST)
उत्‍तराखंड में बारिश और आंधी का कहर, स्‍कूल की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड के पहाड़ और मैदान में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। इस दौरान कई जगह ओलावृष्टि के साथ ही आंधी भी आई। आंधी से कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है। उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बारिश और अंधड़ से स्कूल की दीवार गिर गई। इसकी चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोगों की जान चली गई। एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, उत्तरकाशी के में एक मकान की छत उड़ गई और एक किशोर घायल हो गया। दूसरी ओर चमोली में पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ीं दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। मौसम में आए बदलाव से पारे ने गोता लगाया तो लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग के अनुसार आठ जून तक मौसम के मिजाज में परिवर्तन के आसार नहीं है।

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित कृष्णा कॉलीजिएट स्कूल है। गुरुवार देर शाम अचानक आंधी के साथ बारिश होने लगी। स्कूल के पास से रास्ता अंदर गया है। पैराडाइज कालोनी अलीगंज निवासी रश्मि (52 वर्ष) पत्नी अजय सिंह बेटे वरुण (17 वर्ष) के साथ गुरुवार शाम स्कूटी से बाजार गई थी। बाजार से वापस लौट रही थी। शक्तिनगर निवासी अमन अरोरा (30) पुत्र हरिओम अरोरा भी बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों के वाहन स्कूल के पास पहुंचे तो स्कूल की सौ फीट लंबी व 20 फीट चौड़ी चहारदीवारी भरभरा कर ढह गई और इसकी चपेट में वाहन सवार आए गए।

आनन फानन पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने अमर व रश्मी को मृत घोषित कर दिया, जबकि वरुण को गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। अमन की भावना बुक डिपो के नाम से जेल रोड पर दुकान है। अमन का छोटा भाई माणिक अरोरा व बहन मिथल अरोरा न्यूजीलैंड में जॉब करते हैं। 

गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन गरम हवा के थपेड़े बेचैन करते रहे। दोपहर बाद एकाएक मौसम में बदलाव आया। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली में बारिश हुई। वहीं चारों धामों में चोटियों पर बर्फबारी भी हुई। पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के कुछ इलाकों में आंधी भी चली। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश से पहाड़ों में मौसम सुहावना हो गया है। इधर, देहरादून, रुड़की, हरिद्वार और ऋषिकेश में भी तेज बौछारों के साथ ओले गिरे। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार अब भी बने हुए हैं। वहीं कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

बागेश्वर में रिमझिम बारिश, हवाएं चलीं

जिले में दोपहर बाद रिमझिम बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं। जिससे तापमान में गिरावट आ गई है। हवाएं चलने से बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई हैं। वहीं आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और बारिश के आसार बने हुए हैं। उधर, जिले के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम ने एकाएक करवट बदली है और वहां भी बारिश के आसार बने हुए हैं। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार ओलावृष्टि, बारिश के आसार हैं। बताया कि आपदा तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है।

प्रमुख शहरों का तापमान

  • शहर-----------अधि-----------न्यूनतम
  • देहरादून--------37.6-----------24.2
  • मसूरी----------27.4-----------20.1
  • नई टिहरी-----29.6-----------19.6
  • हरिद्वार-------37.8-----------24.1
  • उत्तरकाशी-----32.3-----------18.0
  • जोशीमठ--------23.9----------14.8
  • अल्मोड़ा---------28.5-----------17.1
  • नैनीताल---------27.7-----------19.0
  • पंतनगर----------39.2-----------28.1
  • पिथौरागढ़--------31.4-----------14.1
  • मुक्तेश्वर--------28.2-----------16.5
  • चम्पावत--------26.2-----------15.0
यह भी पढ़ें: मैदान में तेज हवा और पहाड़ में ओलावृष्टि के आसार, आसमान में छाई धुंध

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में बदला मौसम, हल्‍की बारिश से गिरा पारा; गर्मी से मिली राहत

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।