Move to Jagran APP

चार धाम समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी

उत्तराखंड में मौसम लगातार रंग बदल रहा है। जहां सुबह धूप खिल रही है, वहीं दोपहर बाद ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हो रही है। इससे सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 17 Jan 2019 08:24 PM (IST)
Hero Image
चार धाम समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम लगातार रंग बदल रहा है। जहां सुबह धूप खिल रही है, वहीं दोपहर बाद ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हो  रही है। इससे सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। 

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में धूप खिलने से लोगों को दिन के समय थोड़ा राहत जरूर मिल रही है। वहीं, दोपहर बाद मौसम रंग बदल रहा है। बुधवार को भी चार धाम समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। इससे शाम होते ही पहाड़ में ठंड बढ़ रही है। 

हिमालय की चोटियों पर इस बार नियमित अंतराल पर बर्फबारी हो रही है, जबकि बारिश नहीं होने से ठंड का तीखापन बना हुआ है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। देहरादून व हरिद्वार में दोपहर बाद बादल छा रहे हैं।  

पिछले दो दिनों में राज्य के प्रमुख शहरों के तापमान में एक से लेकर तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान माइनस 2.8 डिग्र्री दर्ज किया गया। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा लग सकता है। रविवार को फिर मौसम करवट बदल सकता है और बर्फबारी और बारिश की संभावना बन रही है।  

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर------------अधितम----------न्यूनतम

उत्तरकाशी--------21.9-------------6.0

अल्मोड़ा-----------20.6-----(माइनस 2.8)

जोशीमठ-----------23.5----------2.6

मसूरी--------------15.5-----------6.3

नैनीताल-----------15.6-----------5.0

पंतनगर-----------18.5-----------3.1

पिथौरागढ़---------17.6----------1.4

मुक्तेश्वर----------14.2---------4.4

नई टिहरी---------14.6---------4.8

देहरादून------------20.5---------5.2

हरिद्वार-----------27.5---------3.1

चंपावत------------16.8----------3.7

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, पर्वतीय जनपदों में भारी बर्फबारी की चेतावनी

यह भी पढ़ें: पर्वतीय जनपदों में बारिश और हिमपात के आसार, कोहरे से आफत

यह भी पढ़ें: पहाड़ों में धूप, मैदानों में कोहरा; देहरादून और हरिद्वार में ओले की चेतावनी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।