Move to Jagran APP

Uttarakhand Coronavirus Update एम्‍स ऋषिकेश में एक नर्स की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अब तक 60 लोग संक्रमित

उत्‍तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रविवार को एम्‍स ऋषिकेश में एक नर्स की कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। एम्स में अब तक छह लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 03 May 2020 09:36 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Coronavirus Update एम्‍स ऋषिकेश में एक नर्स की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अब तक 60 लोग संक्रमित
देहरादून, जेएनएन। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रविवार को एम्‍स ऋषिकेश में एक नर्स की कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। एम्स में अब तक छह लोग  कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिससे एम्स प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है।

29 वर्षीय इस नर्स को 26 अप्रैल को मामूली बुखार आया था। इसके बाद उसे आराम की सलाह दी गई थी। जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसका कोविड-19 टेस्ट कराया गया। एम्स के कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ मधुर उनियाल ने बताया कि रविवार की सुबह नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स की टीम इस मामले में नर्स के संपर्क वाले सभी लोगों की जांच में जुटी है।

एम्स की जिस नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह वीर भद्र मार्ग स्थित आवास विकास कॉलोनी में किराए पर रहती है। इस घर से 200 मीटर की दूरी पर शिवा एनक्लेव स्थित है। जहां कोविड-19 पॉजिटिव एक अन्य नर्स रहती थी। सूचना पाकर समन्वय अधिकारी व आईएएस अपूर्वा पांडे, उपजिलाधिकारी प्रेमलाल, तहसीलदार रेखा आर्य, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह वहां पहुंच गए हैं। आवास विकास की संबंधित गली को सील किया जा रहा है। नर्स को उसके घर से एम्स के कोविड-19 वार्ड में भेज दिया गया है। जिस मकान में यह किराए पर रहती है वहां दो और परिवार रहते हैं। एक परिवार में पति-पत्नी है और दूसरे परिवार में पति पत्नी और बच्चा है। इन सभी को क्वॉरेंटाइन करने के लिए डेंटल कॉलेज भेज दिया गया है।

 वहीं, शनिवार को ऊधमसिंहनगर में एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमिक यह व्यक्ति ट्रक चालक है और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है। वह महाराष्ट्र की एक कंपनी से माल लेकर सिडकुल स्थित परफेटी वेन कंपनी में आया था। इधर, दून के चमन विहार निवासी 65 वर्षीय कैंसर पीड़त एक बुजुर्ग को भी एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। वह कैंसर का इलाज कराने दिल्ली गए थे जहां उनमें कोरोना की पुष्टि हुई। पर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया था। जिस पर परिजन उन्हें वापस दून ले आए। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि ऊधमसिंहनगर में कोरोना संक्रमित मिला व्यक्ति ट्रक चालक है। वह रायगढ़, महाराष्ट्र में कंफेक्शनरी उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी से इडिबल ऑयल का ट्रक लेकर पंतनगर सिडकुल स्थित परफेटी वेन कंपनी आ रहा था। अल्मोड़ा के एक युवक को उसने क्लीनर बनाकर ट्रक में बैठा लिया था। ट्रक रुद्रपुर-रामपुर बार्डर पर पहुंचा तो पुलिस ने रोककर पूछताछ की। अल्मोड़ा निवासी उक्त युवक की जांच कराई थी।

गुरुवार को युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को सिडकुल में माल उतारने के बाद एक अन्य कंपनी से माल लेकर वापस जाते समय पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसे जिला अस्पताल में आइसोलेट किया था। शनिवार को ट्रक चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं दून के चमन विहार निवासी जिस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें दिल्ली में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस विषय में दिल्ली अधिकारियों से बात हुई है। कोरोना पॉजिटिव यह केस दिल्ली में दर्ज है। ऐसे में उसकी दोबारा गिनती नहीं की जा सकती है।

वर्तमान में 20 एक्टिव केस

उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 59 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 39 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। इनमें दो मरीज शनिवार को दून अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 20 एक्टिव केस हैं। जिनमें एक दिल्ली में संक्रमित मिला व्यक्ति है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि शनिवार को 240 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है जिनमें 239 की रिपोर्ट निगेटिव और एक केस पॉजिटिव  है। 258 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। बताया कि वर्तमान में प्रदेशभर में करीब 31 हजार लोग होम क्वारंटाइन में और 2862 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं।

226 और सैंपल भेजे

शनिवार को प्रदेश से 226 और सैंपल  जांच को भेजे गए हैं। इनमें सबसे अधिक 64 सैंपल देहरादून जिले से हैं। जबकि हरिद्वार से 67, ऊधमसिंहनगर से 38 व नैनीताल से 17 सैंपल भेजे गए हैं। वहीं निजी लैब में भी 40  सैंपल की जांच होनी है।

साढ़े तीन लाख लोगों की दोबारा सामुदायिक निगरानी

जिला प्रशासन की ओर से गठित टीमें लगातार सामुदायिक निगरानी के कार्य में जुटी हुई हैं। शनिवार को विभिन्न टीमों ने कुल 337990 लोगों की दोबारा सामुदायिक जांच की। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के लिए दैनिक सॢवलांस का कार्य किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी शिक्षकों, आशा कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। जो अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य कर चुकी हैं। अब उक्त लोगों की दोबारा निगरानी की जा रही है। शनिवार तक विभिन्न टीमों ने 337990 लोगों की दोबारा सामुदायिक निगरानी कर ली है। उधर, 43 टीमों ने दूरभाष के माध्यम से 273 व्यक्तियों से संपर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया।

शिविर में दिया चिकित्सा परामर्श कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन अवधि में जनपद के आठ राहत शिविरों में ठहरे 125 व्यक्तियों को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कांउसिलिंग प्रदान की। मजदूरी करने आए 35 श्रमिकों की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम ने रिवाइस्ड कांउसिलिंग की।

सुरक्षा उपकरण प्रदान किए

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए नियुक्त विभिन्न काॢमकों को शनिवार को सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए। इस दौरान 293 एन-95 मास्क, 8413 ट्रिपल लेयर मास्क, 406 पीपीई किट, 70 वीटीएम वाईल, 100 सॢजकल ग्लब्स, 3310 एग्जामिनेशन ग्लव्स और 35 सेनिटाइजर उपलब्ध कराए गए।

आइके पांडे समिति अगले  हफ्ते सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

प्रदेश में कोरोना से आर्थिक नुकसान के आकलन और आजीविका के उपाय सुझाने को गठित पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे की अध्यक्षता में गठित समिति अगले हफ्ते के आखिर तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि उक्त समिति की सिफारिशों के मुताबिक सरकार आगे की रणनीति तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि जन धन खातों में केंद्र सरकार की ओर से सहायता राशि की दूसरी किस्त जल्द भेजी जाएगी। बैंकों में भीड़ न लगे, इसके लिए खाता संख्या के आधार पर वैकल्पिक दिन तय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा में 6441 कार्य शुरू हो चुके हैं। प्रदेश में इससे 72955 लोग लाभान्वित हो रहे हैं। अब तक प्रदेश में 3460 उद्योगों को अनुमति मिल चुकी है। इनके लिए 84634 श्रमिकों की जरूरत है।

कोरोना पर एडवाइजरी, गाइडलाइन व सूचनाएं एक जगह

प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में पढऩे वाले छात्र भी कोरोना की रोकथाम के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में द्वाराहाट स्थित विपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों ने एक वेब पेज तैयार किया है। 'कोविड19 उत्तराखंड डॉट ओआरजी' नाम के इस वेब पेज से आमजन को कोरोना वायरस से संबंधित विभिन्न जानकारियां हासिल होंगी। इस वेब पेज में कोविड-19 से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी सभी प्रकार की एडवाइजरी व गाइडलाइन अपलोड की गई हैं। इसके अलावा वायरस के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण के लिए जागरूकता संदेश व जरूरी दिशा-निर्देश भी उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: पॉजिटिव महिला के बच्चों समेत आठ आइसोलेट, ग्रामीणों को क्वारंटाइन खत्म होने का इंतजार

संस्थान के प्रोफेसर और वर्तमान में प्रौद्योगिकी से संबंधित कार्यों के लिए एनएचएम में तैनात प्रभारी अधिकारी केएस बैंसला ने बताया कि यह वेब पेज राज्य सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का उपयुक्त माध्यम है। वेब पेज में सीएम राहत कोष में दान देने से संबंधित जानकारी भी दी गई है। कोविड अस्पतालों का विवरण व कोरोना के संदर्भ में जारी की जा रही सूचनाएं भी इसमें उपलब्ध हैं। इसे तैयार करने वाले कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों दिव्यांशु जोशी, तान्या जोशी, निखिल भट्ट व मनीष शर्मा ने बताया कि यह वेब पेज हमारे आसपास कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का प्रमाणिक माध्यम है। इधर, एनएचएम के निदेशक युगल किशोर ने भी वेब पेज तैयार करने वाले छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की है।

यह भी पढ़ें: रुड़की में छिपकर रह रहे आठ जमाती होंगे आइसोलेट, 40 दिन की जमात के बाद लौटे थे गांव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।