Move to Jagran APP

Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में अबतक कोरोना के 1411 मामले, दिल्ली से लौटे शख्स की क्वारंटाइन सेंटर में मौत

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में दिल्ली से लौटे एक शख्स की क्वारंटाइन सेंटर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 08 Jun 2020 11:20 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में अबतक कोरोना के 1411 मामले, दिल्ली से लौटे शख्स की क्वारंटाइन सेंटर में मौत
देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 56 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें बागेश्वर दो, चंपावत दो, चमोली एक, देहरादून छह, हरिद्वार नौ, नैनीताल एक, पौड़ी गढ़वाल चार, रुद्रप्रयाग दो और टिहरी के 28 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही 135 स्वस्थ हुए लोगों को डिस्चार्ज किया गया। प्रदेशभर में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1411 पहुंच गया है, जिसमें 714 केस एक्टिव हैं। वहीं, 14 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। इतना ही नहीं क्वारंटाइन सेंटरों में मौतों के मामले भी लगातर बढ़ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली से लौटे एक शख्स की क्वारंटाइन में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।  

उत्तराखंड में 55 कंटेनमेंट जोन 

उत्तराखंड में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अभी राज्य में 55 कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमें देहरादून में 23, हरिद्वार में 21, पौड़ी में दो, टिहरी में आठ और ऊधमसिंह नगर में एक कंटेनमेंट जोन है।

क्वारंटाइन सेंटर में दिल्ली से लौटे शख्स की मौत   

संजयनगर, खेड़ा निवासी 46 वर्षीय संजय विश्वास दिल्ली में नौकरी करता था। सोमवार सुबह वह दिल्ली से रुद्रपुर स्थित रामपुर बॉर्डर पर पहुंचा। यहां जांच के बाद उसे राधा स्वामी सत्संग भवन में क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि राधा स्वामी सत्संग भवन पहुंचते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

महाराष्ट्र से लौटे दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव 

चम्पावत जिले के जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जनपद में विगत चार दिन से लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। पांचवें दिन भी यह सिलसिला जारी रहा। सोमवार को हल्द्वानी से आई जांच रिपोर्ट में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 पहुंच गई है।

सीएमओ डॉ. आरपी खंडूड़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिले दोनों व्यक्ति महाराष्ट्र से आए हैं। इनमें एक व्यक्ति शारदा इंटर कॉलेज बनबसा में तो दूसरा पूर्णागिरि होटल में क्वारंटाइन किया गया था। दोनों लोगों को टनकपुर आइसोलेशन सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में 48 कोरोना संक्रमितों में 31 स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं तो एक की मौत हो गई है। अब 16 एक्टिव केस हैं। अभी 11 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जनपद में 723 भेजे सैंपल में 668 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

कोरोना संक्रमित एएसआइ को दून अस्पताल किया शिफ्ट 

जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती दिल्ली पुलिस के एएसआइ की जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को संक्रमित पुलिस अधिकारी को जौलीग्रांट हॉस्पिटल से दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डोईवाला हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर केएस भंडारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस में अधिकारी चार जून को दिल्ली से अपने घर जौलीग्रांट आया था। पांच जून को बुखार-खांसी होने पर वह हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट भर्ती हो गए थे। सात जून की रात को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें दून हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है साथ ही नगर पालिका वार्ड नंबर 15 जौलीग्रांट आसपास कुछ एरिया को सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइजर कर सील कर दिया गया है। एएसआइ के परिवार में उनकी बेटी और पत्नी है फिलहाल, उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। 

नेपाल मूल के 49 मजदूरों को किया रवाना 

कोरोना वायरस संक्रमण के फंसे मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है। सोमवार को नेपाल मूल के 49 मजदूरों को बागेश्वर से उनके वतन रवाना किया गया। उन्हें शारीरिक दूरी नियमों का पालन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी की गई। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देश पर जिला प्रशासन ने डिग्री कालेज में मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें चाय, नाश्ता दिया गया। डिग्री कालेज परिसर से एक बस और दो मैक्स वाहन में 49 मजदूरों को उनके वतन भेजा गया।

यहां पढ़िए कोरोना से जुड़ी हर अपडेट 

  • रुद्रपुर में रात को घोषित कर्फ्यू के दौरान घूम रहे 27 लोगों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। साथ ही उन्हें नोटिस देकर छोड़ा गया है। 
  • कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट और होटल खुले। 
  • अनलॉक वन में देहरादून के मोती बाजार स्थित सब्जी मंडी में उमड़ी लोगों की भीड़। सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां। 
  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र में आने श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। 
  • देहरादून नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए बंद रहे धार्मिक स्थल, होटल रेस्टोरेंट। 
रविवार को 105 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को डिस्चार्ज किए गए 105 मरीजों में सबसे ज्यादा 64 लोग टिहरी जनपद से हैं। अल्मोड़ा से 13, देहरादून से 11, उत्तरकाशी से 10 और हरिद्वार से सात लोग स्वस्थ हुए हैं। पूरे दिनभर में 1168 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिनमें 1118 की रिपोर्ट नेगेटिव और 50 पॉजिटिव हैं। संक्रमण के सर्वाधिक 27 मामले जिला हरिद्वार से हैं। इनमें एक नारसन बॉर्डर पर तैनात रहे पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि बीस महाराष्ट्र, तीन दिल्ली और गाजियाबाद से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। दो अन्य पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के संपर्क में आए लोग हैं।

एम्स ऋषिकेश में मां का इलाज कराने पहुंचे नोएडा के एक चिकित्सक, उनकी मां, चंद्रबनी और पटेलनगर निवासी दो आढ़ती, टर्नर रोड निवासी एक महिला, बल्लूपुर निवासी बुजुर्ग, प्रेमनगर का कपड़ा व्यापारी, नवादा निवासी एक गर्भवती व कारगी निवासी एक बैंक कर्मी सहित दस और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बागेश्वर में जिन छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है उनमें चार मुंबई व एक व्यक्ति दिल्ली से लौटा है। जबकि एक अन्य पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है। नैनीताल में फरीदाबाद व दिल्ली से लौटे दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। टिहरी में कोरोना पॉजिटिव तीन लोग मुंबई से लौटे हैं। उत्तराखंड में अभी तक 1358 मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें 530 स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में 808 एक्टिव केस हैं। छह मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। जबकि, कोरोना संक्रमित चौदह लोगों की मौत भी हो चुकी है।

हल्द्वानी पहुंचते-पहुंचते 56 सैंपल हो गए खराब

सीमांत जिले से कोरोना की जांच के लिए भेजे गए 56 सैंपल जांच से पहले ही बेकार हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने अब दोबारा संबंधित व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। तापमान में अंतर को सैंपलों के खराब होने का कारण बताया गया है। जिले के क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए 58 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए हल्द्वानी एसटीएच भेजे गए थे। लैब में पहुंचने पर बताया गया कि ये सैंपल खराब हो चुके हैं। सैंपलों के रंग लैब में पहुंचने तक बदल गए, जिनकी जांच संभव नहीं थी।

लैब ने इन्हें रद कर इसकी सूचना पिथौरागढ़ स्वास्थ्य विभाग को दे दी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी 56 लोगों के सैंपल दोबारा एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश ढकरियाल ने बताया कि सैंपलों को भेजने में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। पिथौरागढ़ और हल्द्वानी के तापमान में अंतर के कारण कुछ सैंपलों के रंग बदल गए थे। सभी सैंपल दोबारा एकत्र कर हल्द्वानी भेज दिए गए हैं।

व्यक्ति का दोबारा होगा टेस्ट

प्रेमनगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति का दोबारा कोविड टेस्ट होगा। प्रेमनगर के थानाध्यक्ष धर्मेद्र रौतेला ने बताया कि व्यक्ति ने निजी लैब से टेस्ट करवाया है। इसलिए उसका दोबारा टेस्ट होगा। व्यक्ति 20 दिन पहले पंजाब गया था, लेकिन 24 घंटे में वापस आ गया था। अब व्यक्ति के अंदर लक्षण दिख रहे हैं। वह शुगर का मरीज है।

कोरोना संक्रमण अब तक

कुल रिपोर्ट मिली 1168

रिपोर्ट आईं नेगेटिव 1118

लोग मिले संक्रमित 50

मरीज किए डिस्चार्ज 105

मरीजों की मौत 02

कुल कोरोना संक्रमित 1358

एक्टिव केस हैं प्रदेश में 808

कोरोना से संक्रमित दो बुजुर्गों की मौत

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमित दो बुजुर्गो की मौत हो गई। इनमें उप्र के मुरादाबाद निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की दून मेडिकल कालेज और हल्द्वानी निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में इलाज के दौरान मौत हुई।

मुरादाबाद के बुजुर्ग को पांच जून को देहरादून में जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। सीएमओ डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि बुजुर्ग को शनिवार देर रात दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया था। कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वह सुरजनगर, ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) के मिठाई विक्रेता थे। वह अप्रैल माह में गिर गए थे और उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। वहीं पर उनके दिमाग की सर्जरी की गई थी। उन्हें यहां गंभीर स्थिति में पांच जून को भर्ती कराया गया था। मुरादाबाद की एक निजी लैब से उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव थी।

यहां निजी अस्पताल में भर्ती होने पर उनकी दोबारा जांच कराई गई। जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि मृतक के बेटे को कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती कर लिया गया और उनकी भी जांच कराई जा रही है। 24 घंटे में देहरादून में यह दूसरी मौत है। उधर, हल्दूचौड़ निवासी बुजुर्ग कैंसर से जूझ रहे थे। सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपेार्ट दिल्ली में पॉजिटिव आई थी। रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित के शव के अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा, विधायक ने संभाला मामला

चिकित्सक समेत तीन क्वारंटाइन

कैलाश अस्पताल के निदेशक पवन शर्मा का कहना है कि आइसोलेशन वार्ड और आइसीयू में कोरोना के लिहाज से पूरी एहतियात बरती जा रही है। सभी पीपीई किट पहनकर इलाज कर रहे हैं। फिर भी बुजुर्ग का इलाज करने वाले एक डॉक्टर और दो अन्य स्टॉफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: जूस और चाट की ठेलियों पर कोरोना संक्रमण को दावत, पढ़िए पूरी खबर 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।