Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में अबतक कोरोना के 1411 मामले, दिल्ली से लौटे शख्स की क्वारंटाइन सेंटर में मौत
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में दिल्ली से लौटे एक शख्स की क्वारंटाइन सेंटर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 08 Jun 2020 11:20 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 56 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें बागेश्वर दो, चंपावत दो, चमोली एक, देहरादून छह, हरिद्वार नौ, नैनीताल एक, पौड़ी गढ़वाल चार, रुद्रप्रयाग दो और टिहरी के 28 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही 135 स्वस्थ हुए लोगों को डिस्चार्ज किया गया। प्रदेशभर में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1411 पहुंच गया है, जिसमें 714 केस एक्टिव हैं। वहीं, 14 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। इतना ही नहीं क्वारंटाइन सेंटरों में मौतों के मामले भी लगातर बढ़ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली से लौटे एक शख्स की क्वारंटाइन में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
उत्तराखंड में 55 कंटेनमेंट जोन उत्तराखंड में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अभी राज्य में 55 कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमें देहरादून में 23, हरिद्वार में 21, पौड़ी में दो, टिहरी में आठ और ऊधमसिंह नगर में एक कंटेनमेंट जोन है।
क्वारंटाइन सेंटर में दिल्ली से लौटे शख्स की मौत संजयनगर, खेड़ा निवासी 46 वर्षीय संजय विश्वास दिल्ली में नौकरी करता था। सोमवार सुबह वह दिल्ली से रुद्रपुर स्थित रामपुर बॉर्डर पर पहुंचा। यहां जांच के बाद उसे राधा स्वामी सत्संग भवन में क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि राधा स्वामी सत्संग भवन पहुंचते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र से लौटे दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव चम्पावत जिले के जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जनपद में विगत चार दिन से लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। पांचवें दिन भी यह सिलसिला जारी रहा। सोमवार को हल्द्वानी से आई जांच रिपोर्ट में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 पहुंच गई है।
सीएमओ डॉ. आरपी खंडूड़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिले दोनों व्यक्ति महाराष्ट्र से आए हैं। इनमें एक व्यक्ति शारदा इंटर कॉलेज बनबसा में तो दूसरा पूर्णागिरि होटल में क्वारंटाइन किया गया था। दोनों लोगों को टनकपुर आइसोलेशन सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में 48 कोरोना संक्रमितों में 31 स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं तो एक की मौत हो गई है। अब 16 एक्टिव केस हैं। अभी 11 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जनपद में 723 भेजे सैंपल में 668 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोरोना संक्रमित एएसआइ को दून अस्पताल किया शिफ्ट जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती दिल्ली पुलिस के एएसआइ की जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को संक्रमित पुलिस अधिकारी को जौलीग्रांट हॉस्पिटल से दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डोईवाला हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर केएस भंडारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस में अधिकारी चार जून को दिल्ली से अपने घर जौलीग्रांट आया था। पांच जून को बुखार-खांसी होने पर वह हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट भर्ती हो गए थे। सात जून की रात को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें दून हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है साथ ही नगर पालिका वार्ड नंबर 15 जौलीग्रांट आसपास कुछ एरिया को सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइजर कर सील कर दिया गया है। एएसआइ के परिवार में उनकी बेटी और पत्नी है फिलहाल, उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है।
नेपाल मूल के 49 मजदूरों को किया रवाना कोरोना वायरस संक्रमण के फंसे मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है। सोमवार को नेपाल मूल के 49 मजदूरों को बागेश्वर से उनके वतन रवाना किया गया। उन्हें शारीरिक दूरी नियमों का पालन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी की गई। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देश पर जिला प्रशासन ने डिग्री कालेज में मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें चाय, नाश्ता दिया गया। डिग्री कालेज परिसर से एक बस और दो मैक्स वाहन में 49 मजदूरों को उनके वतन भेजा गया।
यहां पढ़िए कोरोना से जुड़ी हर अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- रुद्रपुर में रात को घोषित कर्फ्यू के दौरान घूम रहे 27 लोगों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। साथ ही उन्हें नोटिस देकर छोड़ा गया है।
- कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट और होटल खुले।
- अनलॉक वन में देहरादून के मोती बाजार स्थित सब्जी मंडी में उमड़ी लोगों की भीड़। सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां।
- कोरोना संक्रमण को देखते हुए धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र में आने श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
- देहरादून नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए बंद रहे धार्मिक स्थल, होटल रेस्टोरेंट।