Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 143 नए मामले, छह हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को 143 नए मामले सामने आए हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 26 Jul 2020 09:51 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। जुलाई माह की शुरुआत में जहां उत्तराखंड सुकून की ओर बढ़ रहा था अब स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। स्थिति की गंभीरता को इस बात से ही समझा जा सकता है कि तीन जुलाई को प्रदेश में एक्टिव केस पांच सौ से नीचे आ गए थे और अब ढाई हजार के करीब पहुंच चुके हैं। पिछले 26 दिन में रिकवरी रेट में करीब 20 फीसद की गिरावट आई है। जाहिर है कि जितने मरीज स्वस्थ हो रहे हैं उससे ज्यादा अब नए मामले आ रहे हैं। रविवार को भी प्रदेश में कोरोना के 143 नए मामले आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का अब तक का आंकड़ा छह हजार के पार पहुंच गया है। बता दें, अभी तक प्रदेश में 6104 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 3566 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमित 2437 मरीज अभी विभिन्न अस्पतालों और कोविड-केयर सेंटर में भर्ती हैं। जबकि 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। वहीं 63 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 2495 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 2352 की रिपोर्ट निगेटिव व 143 की पॉजीटिव आई है। इनमें सर्वाधिक 51 मामले जिला ऊधमसिंहनगर में सामने आए हैं। जिनमें 40 पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं। इसके अलावा दो लोग मुंबई और एक शख्स बरेली से लौटा है। जबकि आठ लोग फ्लू क्लीनिक में अपनी जांच कराने आए थे। देहरादून में भी कोरोना के 46 नए मामले आए हैं। इनमें भी 21 पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं। हरिद्वार में 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिनमें दस पूर्व संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। वहीं अन्य लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता की जा रही है। नैनीताल में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इनमें एक शख्स फ्लू क्लीनिक में जांच कराने पहुंचा था जबकि एक व्यक्ति पूर्व में संक्रमित मरीज के संपर्क में आया है। तीन की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चली है। उत्तरकाशी में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें भी पांच पूर्व में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं। अल्मोड़ा और पौड़ी में भी तीन-तीन केस पॉजीटिव आए हैं। वहीं चमोली, रूद्रप्रयाग और टिहरी में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है। उधर, रविवार को 71 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। इनमें 43 देहरादून, 12 टिहरी, 9 चंपावत, पांच हरिद्वार और दो उत्तरकाशी से हैं।
जम्मू कश्मीर से आया जवान कोरोना संक्रमित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रेंडम टेस्ट में जम्मू कश्मीर से आया जवान संक्रमित पाया गया, जिन्हें एंबुलेंस से दून हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। वहीं, जौली ग्रांट में स्टाफ नर्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें भी दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
एम्स में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में हुई कोरोना सैंपल जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि वीरभद्र मार्ग एम्स कैंपस निवासी 19 वर्षीय नर्सिंग स्टूडेंट्स, जो बीते सप्ताह 17 जुलाई को जोधपुर राजस्थान से ऋषिकेश आई थी। उसका एम्स ओपीडी में 18 जुलाई को पहला कोविड सैंपल लिया गया, जो नेगेटिव आया था। नर्सिंग स्टूडेंट 17 जुलाई से क्वारंटाइन है। उसका दूसरा सैंपल 25 जुलाई को लिया गया, जो पॉजिटिव पाया गया है। दूसरा मामला टिहरी विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश का है। विस्थापित निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के रेडियोथेरेपी विभाग में नर्सिंग ऑफिसर हैं। वह बीती 17 जुलाई को भरतपुर राजस्थान से ऋषिकेश आए थे और उसके बाद से होम क्वारंटाइन थे। उनका 18 जुलाई को लिया गया पहला कोविड सैंपल नेगेटिव आया था, जबकि 25 जुलाई को लिया गया दूसरा सैंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया है। तीसरा मामला हरिद्वार क्षेत्र का है। ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इधर, शनिवार को भी प्रदेशभर में 244 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब तक उत्तराखंड में कोरोना के 5961 मामले आए हैं। जिनमें 3495 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 2365 एक्टिव केस हैं, जबकि 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 63 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इनमें बैजरों पौड़ी निवासी 70 वर्षीय एक महिला की शनिवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हुई है। महिला हृदय रोग से पीड़ित थी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 4750 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 4506 की रिपोर्ट निगेटिव व 244 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।सबसे ज्यादा 72 मामले देहरादून जनपद में आए हैं। जिनमें 23 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। जबकि 35 पूर्व में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग हैं। हरिद्वार में भी 61 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें मंगलौर स्थित एक दवा कंपनी में काम करने वाले 31 कर्मचारी भी शामिल हैं। नैनीताल में 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें तीन पूर्व में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग हैं। जबकि सात फ्लू ओपीडी में अपनी जांच कराने पहुंचे थे। एक व्यक्ति नोएडा से लौटा है और अन्य लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चल पाई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सात दिन में संपर्क में आए हुए 53 फीसद लोग कोरोना संक्रमितऊधमसिंहनगर में भी 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पिथौरागढ़ में 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें 15 एसएसबी के जवान हैं, जो हाल ही में जम्मू-कश्मीर से लौटे हैं। उत्तरकाशी में जिन 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें तीन पूर्व में पॉजीटिव आए लोगों के संपर्क में आए हैं। वहीं 9 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता की जा रही है। चंपावत में भी नौ लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें आठ पूर्व में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं। अल्मोड़ा में दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित छह लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव है। पौड़ी में छह, टिहरी में चार व बागेश्वर में भी तीन लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, शनिवार को 54 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। इनमें 30 देहरादून, 12 हरिद्वार, छह ऊधमसिंहनगर, चार उत्तरकाशी और एक-एक मरीज नैनीताल व पौड़ी से है।
यह भी पढ़ें: निजी अस्पतालों में भी होगा भर्ती कोरोना मरीजों का इलाज, सचिव स्वास्थ्य ने जारी किए निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।