Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना से एक और मौत, 85 नए पॉजिटिव केस आए सामने; कुल आंकड़ा पहुंचा 1045
Uttarakhand Coronavirus Update मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से एक युवक की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना से यह सातवीं मौत है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 02 Jun 2020 09:58 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें देहरादून से 37, नैनीताल 22, पौड़ी तीन, टिहरी 14, चमोली छह, रुद्रप्रयाग दो और हरिद्वार में एक मामला सामने आया है। इसके साथ ही प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1045 हो गई है। वहीं, एक युवक की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण से यह सातवीं मौत है। इधर, 252 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
चम्पावत में कोरोना संक्रमित युवक की मौतचम्पावत जनपद में कोरोना से मौत होने का पहला मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान लोहाघाट के डेंसली निवासी युवक की मौत हो गई। युवक का 25 मई से रात्रि में सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा था। लोहाघाट ब्लॉक के डेंसली निवासी 40 वर्षीय युवक बीती 18 मई को महाराष्ट्र से आया था। जिसे प्राथमिक विद्यालय डेंसली में क्वारंटाइन किया गया था।
24 मई को उसकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उसे संयुक्त चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल आइसोलेट किया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे शाम को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। तभी से उसका एसटीएच में उपचार चल रहा था। सीएमएस डॉ. आरके जोशी ने बताया कि सोमवार सुबह तक उसकी तबीयत ठीक थी। उसे आइसीयू से बाहर आ गया था। लेकिन रात्रि में तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। युवक के शव को लाने की कार्रवाई चल रही है।
रिश्तेदार के घर पहुंचा युवक कोरोना पॉजिटिव
ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के यहां आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। स्वास्थ विभाग की टीम इस व्यक्ति को लेने कॉलोनी पहुंची है। मूल रूप से बुध विहार कॉलोनी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह व्यक्ति अपनी पत्नी के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश आया था। यहां वह रेलवे कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के यहां ठहरा था। 30 मई को एम्स की ओपीडी में इस व्यक्ति का सैंपल लिया गया था। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू की।
देश के विभिन्न राज्यों से लौट रहे प्रवासियों की आमद के साथ ही प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना का ग्राफ चढऩे का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मैदान से लेकर पहाड़ तक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 782 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 730 की रिपोर्ट निगेटिव व 52 मामले पॉजिटिव हैं। चंपावत में जिन 21 मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें 16 मुंबई व दो नई दिल्ली से लौटे हैं। जबकि तीन पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग हैं। देहरादून में 9 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें दून शहर के सात और दो मरीज ऋषिकेश से हैं। शहर से सटे पंडितवाड़ी में एक महिला और उसकी दो बच्चियां, संजय विहार डाकरा निवासी एक युवक, कंडोली निवासी एक महिला और मोथरोवाला निवासी एक परिवार के दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
हरिद्वार में जिन आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, वह सभी मुम्बई से लौटे हैं। पिथौरागढ़ में संक्रमित छह लोगों में दो नई दिल्ली, एक जयपुर, एक नोएडा, एक पुणे व एक मुंबई से लौटा व्यक्ति है। बागेश्वर में मुंबई से लौटे तीन और हरियाणा व पुणे से लौटे एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है। नैनीताल में तीन और कोरोना संक्रमित मिले, जिनमें दो व्यक्ति दिल्ली व एक हाल में मुंबई से लौटा है।
यह भी पढ़ें: काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने हल्के में लिया क्वारंटाइन, वीआइपी सिंड्रोम में अफसरसोमवार को सबसे ज्यादा 120 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। जिनमें नैनीताल के 86, ऊधमसिंहनगर के 12, चंपावत के सात, उत्तरकाशी के 6, बागेश्वर के पांच, देहरादून के तीन व पौड़ी का एक मरीज शामिल है।
यह भी पढ़ें: सतपाल महाराज के घर की दोनों सड़कें सील, कैबिनेट मंत्री परिवार समेत पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।