Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 259 नए मामले, चार मरीजों की मौत
Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को 259 नए मामले सामने आए हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 28 Jul 2020 09:16 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के साथ ही चुनौतियां भी बढ़ रही है। मंगलवार को प्रदेश में 259 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें सबसे अधिक 108 मामले ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। इसके अलावा 45 नैनीताल, 42 हरिद्वार, 33 देहरादून, 13 टिहरी गढ़वाल, दस अल्मोड़ा, पांच चंपावत और एक बागेश्वर से है। वहीं, 45 मरीज ठीक हो गए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 6587 हो गई है, जिनमें से 3720 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 2759 मामले एक्टिव हैं, जबकि 70 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
32 और बंदी कोरोना पॉजिटिवदेहरादून जिला कारागार में मंगलवार को 32 और बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को यहां कुल 95 बंदियों की कोरोना जांच हुई। इस तरह जेल में कोरोना पॉजिटिव बंदियों की संख्या 97 पहुंच गई है। वहीं, बैरक संख्या तीन-चार के एनक्लोजर एरिया में ड्यूटी करने वाले करीब 55 जेल स्टाफ का भी टेस्ट कराया गया। राहत की बात रही की इनमें से कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। जेल प्रशासन का कहना है कि बैरक संख्या तीन-चार के एनक्लोजर एरिया में आठ बैरके हैं, जहां करीब तीन सौ बंदी रखे गए हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव बंदी इन्हीं आठ बैरकों में मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को एम्स ऋषिकेश में टिहरी निवासी एक 28 वर्षीय व्यक्ति और मंगलौर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। दोनों कोरोना संक्रमित थे। वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कोरोना पीड़ित एक 30 वर्षीय, एक 70 वर्षीय और एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उधर, सोमवार को 4250 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 4026 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव और 224 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिद्वार में सर्वाधिक 118 मामले आए, जिनमें 78 पूर्व में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग हैं। बाकी के 40 की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है।
नैनीताल में संक्रमित मिले सभी 48 लोग पूर्व में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं। ऊधमसिंहनगर में 30 लोग में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, देहरादून में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उत्तरकाशी में भी 10 संक्रमित मिले हैं। इनमें आठ लोग संक्रमितों के संपर्क में आए थे। अल्मोड़ा में भी संक्रमित के संपर्क में आए तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिथौरागढ़ में एसएसबी के तीन जवान संक्रमित मिले हैं। यह सभी जम्मू-कश्मीर से आए हैं। रुद्रप्रयाग और टिहरी में भी कोरोना का एक-एक नया मामला आया है।
विकासनगर में बनाया गया एक और कंटेनमेंट जोनकोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के साथ सोमवार को विकासनगर में एक और कंटेनमेंट जोन अस्तित्व में आ गया। अब दून में कंटेनमेंट जोन की संख्या 13 हो गई है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के अनुसार, विकासनगर के वार्ड-08 स्थित फूटा रोड पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया। अग्रिम आदेश तक यह इलाका सील रहेगा और यहां के किसी भी व्यक्ति को बाहरी क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं होगी। पाबंद इलाके में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन की टीम मोबाइल वैन के जरिये कराएगी।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: विकासनगर में व्यापारी के पांच सदस्यों सहित नौ लोग कोरोना संक्रमितन्यूरो सजर्न डॉ. महेश कुड़ियाल की रिपोर्ट निगेटिवदून के प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ. महेश कुड़ियाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने फेसबुक पर यह जानकारी साझा की है। बता दें, बीते दिनों हरिद्वार रोड स्थित सीएमआइ अस्पताल में एक के बाद एक कोरोना के केस आने के बाद डॉ. कुडियाल ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज करने में साथ ही कोरोना संक्रमित स्टाफ को दून अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: जिला कारागार देहरादून में कोरोना की दस्तक, सात बंदी संक्रमित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।