Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक नौ मामले आए सामने
प्रवासियों की आमद के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले आए हैं।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 16 May 2020 10:36 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। प्रवासियों के उत्तराखंड पहुंचने के बाद से ही प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को भी प्रदेश में नौ नए मामले सामने आए हैं। इनमें चार दून अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों के परिजन हैं। इन्हें भी संदिग्ध मानकर इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इसके साथ ही चार मामले ऊधमसिंहनगर और एक नैनीताल जिले में सामने आए हैं।
ऊधमसिंह नगर में मुंबई और गुरुग्राम से घर लौटे दो युवकों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इनमें से एक को रुद्रपुर जिला अस्पताल और दूसरे को एलडी भट्ट चिकित्सालय काशीपुर में आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। कोरोना वॉर्ड के चिकित्सक दोनों युवकों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता कर रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके।राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 88 पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 51 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 36 एक्टिव मामले हैं।
यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट
- देहरादून के रायपुर बाजार में पुलिस ने दुकानों के आगे गोले न बनाने और पोस्टर न लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की।
- देहरादून जिले के रायवाला मिलिट्री कैंटीन में खरीददारी को जाने वाले लोग शारीरिक दूरी का पालन करते नजर नहीं आए। बाद में पुलिस और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला।
- लॉकडाउन के बाद बाहरी राज्य से आ रहे प्रवासियों को रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज से उनके घर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इस दौरान पुलिस ने रुद्रप्रयाग जाने वाले प्रवासियों को बस से पुलिस भिजवाया। इस दौरान जैसे ही बच्चा बस पर चढ़ा, तभी वहां ड्यूटी पर तैनात सीपीयू दरोगा संजीव त्यागी ने उसको खाने का टिफिन और पानी की बोतल दी। तो बच्चे ने बड़े ही प्यारे अंदाज में कहा थैंक यू पुलिस अंकल।
- कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद से दून फंसे मध्य प्रदेश के निवासी अब अपने घर जाने की राह देख रहे हैं। ये मजदूर अपने बच्चों को लेकर रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे। इस दौरान कॉलेज मैदान से मध्य प्रदेश की बस न होने के कारण इन मजदूरों को बस के माध्यम से जैन धर्मशाला भिजवाया गया।
शुक्रवार को भी सामने आए थे चार मामले गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आए थे। इनमें एक मरीज देहरादून की रिंग रोड स्थित आदर्श कॉलोनी, एक पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक और दो जनपद नैनीताल से हैं। चारों ही कुछ दिन पहले दिल्ली और गुरुग्राम से लौटे हैं। दून निवासी युवक की मां पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुकी हैं। एक सप्ताह के भीतर बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौटे 25 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
चिंताजनक पहलू यह है कि अब पर्वतीय क्षेत्रों में भी कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। ग्रीन जोन में शामिल रहे उत्तरकाशी और अल्मोड़ा के बाद अब पौड़ी में भी 50 दिन बाद फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। यहां तीन दिन पहले हरियाणा के गुरुग्राम से वापस कोटद्वार लौटा बीरोंखाल ब्लॉक निवासी 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है।
इधर, देहरादून की रिंग रोड स्थित आदर्श कॉलोनी के जिस 29 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वह भी चार दिन पहले दिल्ली से अपनी मां के साथ वापस लौटा था। उसकी मां पहले ही एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। संदिग्ध मरीज के लिहाज से युवक को भी सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था। वहीं, नैनीताल में एक 11 वर्षीय बच्ची और 24 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह दोनों भी गुरुग्राम से लौटे हैं।
एक और मरीज स्वस्थप्रदेश में अब तक कोरोना के 84 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें दिल्ली और पंजाब में संक्रमित पाए जाने के बाद उत्तराखंड में उपचार कराने वाले दो लोग भी शामिल हैं। प्रदेश में 52 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 31 एक्टिव केस हैं। जबकि एक महिला की मौत भी हो चुकी है। शुक्रवार को जनपद नैनीताल में एक मरीज स्वस्थ हुआ। शुकव्रार को प्रदेश में 369 रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें चार पॉजिटिव और 365 नेगेटिव आईं। 495 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
देहरादून पहुंचे 192 लोगों की रैंडम सैंपलिंगशुक्रवार को देहरादून की सीमाओं पर स्वास्थ्य जांच टीम ने कुल 192 व्यक्तियों की रैंडम सैंपलिंग की। जिनमें आशारोड़ी चेक पोस्ट पर 71, कुल्हाल चेक पोस्ट पर 74 और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में 47 सैंपल लिए गए। सभी को जांच के लिए भेजा गया है।वॉट्सएप पर किए 315 पास जारी, 39 निरस्त
प्रशासन ने जिले में आने या अन्यत्र जाने के लिए वाट्सएप के माध्यम से भी पास के आवेदन की सुविधा दी है। शुक्रवार को जनपद में कुल 315 पास बनाए गए। जबकि, 39 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए।एडीएम प्रशासन रामजी शरण शर्मा ने बताया कि वाट्सएप के माध्यम से पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। शुक्रवार को 415 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 315 पास जारी किए गए और 39 निरस्त। जबकि, 61 आवेदन अभी लंबित हैं। कहा, जिनके पास अपने वाहन हैं तो संबंधित तहसील के वाट्सएप नंबर पर आवेदन कर पास मांग सकते हैं।
यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, संक्रमितों की संख्या 80 पहुंचीपास के लिए वाट्सएप नंबरदेहरादून (सदर): 8191099301ऋषिकेश: 8193972232
डोईवाला: 9412952973चकराता: 9458905356विकासनगर: 9917628815मसूरी: 7895110040 यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में महज 1.49 फीसद है कोरोना की मृत्यु दर, डरने की नहीं सतर्कता की जरूरत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।