Highlights Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में सर्वाधिक 128 संक्रमितों की मौत, 5403 नए मामले
Highlights Uttarakhand COVID 19 Cases News उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 5403 नए मामले सामने आए हैं जबकि 128 की मौत हुई है। हालांकि 3344 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 197023 हो गई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 03 May 2021 10:25 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Highlights Uttarakhand COVID 19 Cases News उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमित 128 मरीजों की मौत भी हुई है। ये अब तक एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत हैं। वहीं प्रदेशभर में 5403 लोग संक्रमित भी मिले हैं। सैंपल पॉजिटिविटी दर 16.26 फीसद रही है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 55 हजार के पार पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 33215 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 27812 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जनपद में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। जिले में 2026 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 79 मरीजों की मौत भी हुई है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 26 फीसद रहा है।हरिद्वार में 676, ऊधमसिंहनगर में 656 व नैनीताल में 458 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पहाड़ी जिलों में भी हर दिन तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। टिहरी गढ़वाल में 415, चंपावत में 215, उत्तरकाशी में 192, चमोली में 169, अल्मोड़ा में 167, पिथौरागढ़ में 150, पौड़ी गढ़वाल में 139, बागेश्वर में 105 व रुद्रप्रयाग में 35 मामले आए हैं। इधर, विभिन्न जनपदों में 3344 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना के एक लाख 97 हजार 23 मामले आए हैं, जिनमें एक लाख 34 हजार 488 लोग स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 55436 पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित 2930 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। 8941 को लगा टीकाकोरोना के खिलाफ वैक्सीन को एक बड़ा हथियार माना जा रहा है। पर वैक्सीन की कमी के कारण इस अभियान पर जब-तब ब्रेक लग रहा है। वैक्सीन का स्टॉक सीमित होने के कारण सोमवार को प्रदेश में करीब 65 फीसद केंद्रों पर टीकाकरण बंद रहा।
महज 173 केंद्रों पर ही टीकाकरण किया गया। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि सोमवार को 8941 व्यक्तियों को टीका लगा है। 45 साल से अधिक उम्र के 8410 व्यक्तियों को टीका लगा है। वहीं, 396 फ्रंटलाइन वर्कर्स व 135 स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीका लगाया गया है। इस तरह राज्य में अब तक चार लाख, 33 हजार, 376 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं 16 लाख, 81 हजार 416 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
कोटद्वार में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत
कोटद्वार बेस चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के चलते एक महिला समेत तीन व्यक्तियों की मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटों में बेस चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में भर्ती एक 60 वर्षीय महिला, एक 64 वर्षीय पुरुष व 54 वर्षीय सतपुली निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है।
टिहरी जिले में तीन एसीएमओ स्तर के अधिकारी कोरोना पॉजिटिवटिहरी जिले में तीन एसीएमओ स्तर के अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से विभाग में अफरा तफरी की स्थिति है। एसीएमओ डा. मनोज वर्मा, डा. एलडी सेमवाल और डा. दीपा रुबाली की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। डा. वर्मा देहरादून के एक अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। तीन बड़े अधिकारियों के पॉजिटिव आने के बाद कोरोना कार्यों पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि, विभाग कह रहा है कि काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सीएमओ डा. सुमन आर्य ने बताया कि तीन अधिकारियों के पॉजिटिव आने के बाद काम पर थोड़ा असर तो पड़ेगा, लेकिन वह वैकल्पिक व्यवस्थांए बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस समय सबसे बड़ी चुनौती है कि कोरोना कार्यों पर कोई असर नहीं पड़े और सभी काम चलते रहें।
मसूरी में कोरोना संक्रमित की मौत उपजिला चिकित्सालय मसूरी में 29 अप्रैल को भर्ती कराए गए कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह ने बताया कि रोगी की हालत बिगडऩे पर स्वजनों को उन्हें देहरादून ले जाने की सलाह दी गई थी, मगर वह ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि रविवार को 43 लोग के एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें 16 लोग संक्रमित पाए गए। साथ ही 29 लोग का वैक्सीनेशन किया गया।
यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों के लिए जीवन रक्षक बनी मित्र पुलिस, प्लाज्मा डोनेट कर बचाई कई जिंदगियांUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।