Highlights Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 5703 नए मामले, 96 की मौत
Uttarakhand Coronavirus News उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में 5703 नए मामले सामने आए हैं जबकि रिकॉर्ड 96 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 1471 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 27 Apr 2021 11:26 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून।Uttarakhand Coronavirus News उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब खौफ पैदा कर रही है। न केवल संक्रमितों की संख्या, बल्कि मौत का आंकड़ा भी अब इसकी भयावहता बयां कर रहा है। राज्य में पहली बार एक दिन में 5703 नए मामले आए हैं। वहीं, 96 मरीजों की मौत हुई हैं। पहली बार 24 घंटे के भीतर प्रदेश में इतनी मौत हुई हैं। स्थिति इसलिए ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि सक्रिय मामले बढ़कर 43 हजार के पार पहुंच गए हैं। अप्रैल में अब तक 62151 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 592 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 37874 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 32171 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि संक्रमण दर 15.06 फीसद रही है। दून में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। जिले में 2218 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 51 मरीजों की मौत भी हुई है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 23.21 फीसद रहा है। वहीं, हरिद्वार में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 1024 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 848 व ऊधमसिंहनगर में 397 मामले आए हैं।
पहाड़ी जिलों में भी कोरोना का प्रसार तेज होता जा रहा है। उत्तरकाशी में 242, चमोली में 214, टिहरी गढ़वाल में 204, अल्मोड़ा में 189, पौड़ी गढ़वाल में 132, पिथौरागढ़ में 98, चंपावत में 58 बागेश्वर में 44 व रुद्रप्रयाग में 35 लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जनपदों में 1471 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना के एक लाख 62 हजार 562 मामले आए हैं। जिनमें एक लाख 13 हजार 736 लोग स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 43032 पहुंच गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 2309 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
39180 को लगा टीकाकोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच टीकाकरण के रूप में सुरक्षा चक्र मजबूत होता जा रहा है। मंगलवार को 601 केंद्रों पर 39180 लोग टीकाकरण कराने पहुंचे। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र के 37 हजार, 223 व्यक्तियों को टीका लगा है। वहीं, 1439 फ्रंटलाइन वर्कर्स व 518 स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीका लगाया गया है। इस तरह राज्य में अब तक तीन लाख, 64 हजार, 764 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं 15 लाख, 83 हजार, 928 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
कोरोना से पुलिस जवान और पत्नी की मौतकोरोना वायरस संक्रमण आमजन के अलावा पुलिसकर्मियों पर भी भारी पड़ रहा है। सोमवार देर रात कोरोना संक्रमित पुलिस जवान का निधन हो गया। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि थाना कालसी में तैनात पुलिस जवान धीरज सिंह की पत्नी कुछ समय पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी। पत्नी के उपचार के लिए धीरज सिंह 22 अप्रैल से अवकाश पर थे। पुलिस जवान की पत्नी द्रौपदी देवी की 23 अप्रैल को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अवकाश के दौरान ही पुलिस जवान का स्वास्थ्य भी अत्यधिक खराब हो गया था।
26 अप्रैल की रात को धीरज सिंह का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो, जिसके कारण स्वजन उन्हें दून अस्पताल ले गए। जांच के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रात को जब पुलिस जवान का कोरोना टेस्ट करवाया गया तो उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस जवान का अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार को पुलिस लाइन देहरादून में मृतक पुलिस जवान को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एसएसपी के अलावा एसपी सिटी सरिता डोबाल, एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र सहित सीओ, आरआइ पुलिस लाइन, पुलिस जवान व स्वजन मौजूद रहे।
एंटीजन टेस्ट कराने आए शख्स की मौत ऋषिकेश में राजकीय चिकित्सालय में एंटीजन टेस्ट कराने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सुरेंद्र सिंह पोखरिया (54 वर्ष) पुत्र सोनी सिंह निवासी भट्टोंवाला गुमानी वाला श्यामपुर ऋषिकेश मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे राजकीय चिकित्सालय में अपना कोविड एंटीजन जांच कराने आए थे। चिकित्सालय की लैब में जांच केंद्र में उन्होंने अपनी जांच कराई। इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। जिस पर उन्हें हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक संभवत हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के स्वजन चिकित्सालय पहुंच गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में अब रोज तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते रोज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 5058 नए मामले सामने आए। बता दें ये एक दिन में कोरोना संक्रमितों की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले बीते शनिवार को 5084 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, कोरोना संक्रमित 67 मरीजों की मौत भी हुई है। अप्रैल माह में अब तक 56448 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 496 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बुखार आने पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने खुद को किया आइसोलेटभगवानपुर विधायक ममता राकेश की तीन दिनों से बुखार के चलते तबीयत खराब चल रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ममता राकेश ने रुड़की रामनगर स्थित अपने आवास पर आइसोलेट कर लिया है। तथा स्वास्थ्य विभाग ने विधायक ममता राकेश की आरटीपीसीआर जांच भी कराई है। जिसकी रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा। वही भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बताया कि उन्होंने अपने आप को रुड़की रामनगर आवास पर आइसोलेट किया है। उनका परिवार भगवानपुर स्थित आवास पर ही रहेगा। कई दिनों से बुखार खांसी के चलते सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हो रही है।
यह भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर में 684 पुलिस जवान संक्रमित, 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को लग चुकी है वैक्सीनUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।