Lockdown में यहां हुई अनोखी शादी, ऑनलाइन फेरे लेकर एक-दूजे के हुए नीलू और अनिमेष
ऑनलाइन फेरे लेकर दून के अनिमेष ने भोपाल की नीलू को जीवन संगिनी बना लिया। पंडित ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रोच्चार कर विवाह संपन्न कराया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 09 May 2020 09:22 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। दूल्हा अपने घर, दुल्हन अपने घर और बाराती भी अपने-अपने घर पर थे और शादी हो गई। ऑनलाइन फेरे लेकर दून के अनिमेष ने भोपाल की नीलू को जीवन संगिनी बना लिया। पंडित ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रोच्चार कर विवाह संपन्न कराया। दून के क्लेमेनटाउन निवासी अनिमेष और भोपाल की नीलू ने ऑनलाइन शादी कर नायाब उदाहरण पेश किया है। जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे इस जोड़े की खुशियों में लॉकडाउन भी अड़ंगा नहीं डाल पाया।
ऐसे हुई ऑनलाइन शादी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत जूम एप के माध्यम से यह शादी संपन्न हुई। इसमें अनिमेष दून में अपने घर पर ऑनलाइन और नीलू भोपाल में अपने घर पर ऑनलाइन बतौर दूल्हा-दुल्हन रहे। शादी के लिए मेट्रीमोनियल साइट की ओर से ही पंडित की व्यवस्था की गई थी, जिन्होंने मंत्रोच्चार कर फेरे और अन्य विधियां संपन्न कराईं। दूल्हा और दुल्हन के परिवार के सदस्य भी ऑनलाइन ही इस शादी में शामिल हुए।
अक्टूबर में हुई बात, मार्च में सगाई
अनिमेष ने बताया कि वह नीलू से एक प्रख्यात मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से बीते अक्टूबर में संपर्क में आए। जिसके बाद दोनों ने बातचीत और फिर मुलाकात की। इसके बाद दोनों के परिवारों ने भी आपस में बातचीत की और शादी पर सहमति बन गई। बीते मार्च में नौ तारीख को अनिमेष और नीलू की सगाई धूमधाम से हुई थी। इसके बाद शुभ मुहूर्त देखकर आठ मई को शादी का दिन तय किया गया। लेकिन, लॉकडाउन के कारण वे सामान्य शादी नहीं कर पा रहे थे, जिस पर उन्होंने मेट्रीमोनियल साइट से संपर्क कर ऑनलाइन शादी की व्यवस्था करवाई।
यह भी पढ़ें: coronavirus: घर पर पूरी हो चुकी थी तैयारी, पर फर्ज निभाने को इस महिला सिपाही ने टाल दी शादीअसिस्टेंट प्रोफेसर हैं अनिमेषमूल रूप से असोम के रहने वाले अनिमेष दून में एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वहीं, नीलू भोपाल में ही एक नामी अखबार में प्रूफ रीडर हैं। दोनों ने आपसी सहमति से ऑनलाइन शादी करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें: सीओ संगीता ने टाल दी शादी, बोलीं छह महीने से चल रही थी तैयारी, पर सामाजिक जिम्मेदारी पहले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।