Uttarakhand Lockdown: ऋषिकेश में नियमों की धज्जियां उड़ाने पर 17 लोग गिरफ्तार
पुलिस की सख्ती के बावजूद कई लोग अभी भी लॉकडाउन के नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।
By Edited By: Updated: Sat, 04 Apr 2020 09:25 AM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। पुलिस की सख्ती के बावजूद कई लोग अभी भी लॉकडाउन के नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसमें आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के अलावा घर से बाहर न निकलने के लिए हिदायत दी गयी है। इसका पालन कराने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
गुरुवार की सायं गश्त के दौरान पुलिस ने चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर छह लोगों को भीड़ इकट्ठी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अजय कुमार, राकेश शाह सभी निवासी चंद्रेश्वर नगर, अर्जुन नागपाल निवासी बैराज कॉलोनी वीरभद्र ऋषिकेश, दीपक प्रजापति निवासी दयानंद मार्ग ऋषिकेश, जय राम गौड व अमित कुमार निवासी मायाकुंड ऋषिकेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा पुलिस की दूसरी टीम ने चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र में ही अलग-अलग जगह पर 11 लोगों शिव कुमार, शक्ति कुमार, लालजी, मंजेश, बालगोविंद, इमरोज, नरेंद्र कुमार, निरंजन कुमार सभी निवासी चंद्रेश्वर नगर, प्रदीप निवासी त्रिवेणी घाट ऋषिकेश, जगपाल निवासी मायाकुंड बंगाली बस्ती, मुन्ना निवासी मायाकुंड ऋषिकेश को लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
टिहरी की सीमा में घुस रहे पांच लोगों को हिरासत में लिया
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि शुक्रवार को चौकी प्रभारी ढालवाला उप निरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट ने चंद्रभागा नदी को पार कर ढालवाला पहुंचे पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमें दर्शन सिंह व आशीष नेगी निवासी निवासी तलवाड़ी थाना थराली जिला चमोली, प्रमोद कुमार निवासी बर्नोली थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली, प्रकाश कुमार निवासी ग्राम बरौली थाना कर्णप्रयाग व रणजीत लाल निवासी में कोर्ट थाना चमोली शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में सामूहिक नमाज अदा करने के मामले में पुलिस ने दस लोगों को किया गिरफ्तारवहीं चौकी प्रभारी कैलाश गेट उप निरीक्षक विकेंद्र कुमार ने पैदल रास्ते से सीमा पार कर कैलाश गेट पहंचे दो लोगों राहुल निवासी तमेला थाना रुद्रप्रयाग तथा जगदीश पंवार निवासी अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि इन सभी सात लोगों को पूर्णानंद इंटर कॉलेज स्थित स्लाटर सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdowm: ऋषिकेश में लॉकडाउन के उल्लंघन पर 13 लोग गिरफ्तार Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।