धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का जश्न, मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकॉर्न का प्रसाद भी बांटा
लोहड़ी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। पवित्र त्योहार की पूर्व संध्या पर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ सुंदर मुंदरिये हो तेरा कौन बेचारा दुल्ल बही वाला का गायन किया गया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 13 Jan 2020 12:15 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तरांचल प्रेस क्लब समेत उत्तरांचल पंजाबी महासभा के तत्वावधान में धूमधाम से लोहड़ी का जश्न मनाया गया। क्लब परिसर में पवित्र त्योहार की पूर्व संध्या पर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ सुंदर मुंदरिये हो तेरा कौन बेचारा, दुल्ल बही वाला का गायन किया गया। साथ ही परंपरागत ढंग से मूंगफली, रेवड़ी, पॉपकॉर्न आदि का प्रसाद भी बांटा गया।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष इंद्रेश कोहली, संयुक्त मंत्री नलिनी गुसाईं समेत उत्तराखंड पत्रकार यूनियन केमहामंत्री गिरिधर शर्मा और सेवा सिंह मठारू समेत पी एस कोचर, हरपाल सेठी मंजीत सिंह, जीएस आनंद व गुरदीप कौर आदि शामिल रहे। वहीं, देहराखास में साईं बाबा एन्क्लेव सोसायटी की ओर से भी कालोनी में लोहड़ी का जश्न मनाते हुए जमकर डांस किया गया। महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया और पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान बीना खुराना, दीपाली खुराना, डॉली जैन, पूर्णिमा वर्मा, रेनू गुप्ता, वंदना अग्रवाल, गगन धवन, सोनल जैन, शैफाली अरोड़ा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रेसकोर्स गुरुद्वारे में लोहड़ी पर आयोजन
उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से सोमवार को रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा में लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा। महासभा महानगर की रविवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लोहड़ी गुरु चरणों में कीर्तन कर श्रद्धा व उत्साहपूर्वक मनाई जाएगी। रेसकोर्स के खुले मैदान में परंपरागत ढंग से सुंदर मुंदरिये हो तेरा कौन बेचारा का गायन किया जाएगा। मूंगफली, रेवड़ी, पॉपकॉर्न प्रसाद के रूप में वितरित होगा। महासभा के सदस्य सेवासिंह मठारू ने बताया कि पर्व के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक हरबंस कपूर, खजान दास, उमेश शर्मा, महापौर सुनील उनियाल गामा, भाजपा नेता अनिल गोयल आदि को आमंत्रित किया गया है।
पॉप सिंगर चन्नी मस्ताना के गानों पर थिरके लोगउत्तरांचल पंजाबी महासभा ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित लोहड़ी हंगामा कार्यक्रम में पंजाबी पॉप सिंगर चन्नी मस्ताना ने प्रस्तुतियों से समा बांधा। हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका में लोहड़ी हंगामा कार्यक्रम पंजाबी महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा, कमलकांत मलिक, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जय दत्त शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने लोहड़ी के पर्व को खुशहाली का त्योहार बताते हुए कहा कि यह जीवन में उत्साह और उमंग लाने के साथ नई ऊर्जा का संचार करता है।
इस मौके पर पंजाबी पॉप ङ्क्षसगर चेन्नई मस्ताना ने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। उनके गीतों पर देर रात तक विशेषकर युवा झूमते रहे। कार्यक्रम में बेस्ट पंजाबी जोड़ा, मिस पंजाबन मुटियार, बेस्ट पंजाबी गबरु का भी चयन किया गया। कार्यक्रम में संयोजक पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, नगर अध्यक्ष नवल कपूर, महामंत्री प्रदीप कोहली, कोषाध्यक्ष अशोक मनचंदा, सांस्कृतिक सचिव धीरज चतरथ,महिला ङ्क्षवग अध्यक्ष नीलम खुराना,महामंत्री गीतू पाहवा, डॉ. सीएल कोहली, मनोज कालड़ा, विनोद शर्मा, मदनमोहन शर्मा, सीएल धींगड़ा आदि मौजूद रहे।
पंजाबी महासभा ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी महोत्सवनवरंग ग्रुप की ओर से लोहड़ी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिडकुल के पेंटागन मॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरूआत मॉल के हेड सोनी सेवेस्टियन, ग्रुप चेयरमैन अजय चतुर्वेदी और एक पहल संस्था के अध्यक्ष आशीष गौड़ ने की। बंटी डांस एकेडमी से नूपुर, नेहा, कान्हा, भूमि, राधिका, दृष्टि, अवनी, नव्या मदान, मनस्वी, अदिति, शौर्य, वंश मेनवाल, अंजुमन, मान्या, नव्या अग्रवाल, वैष्णवी, जीविका और आइ एम बैक एकेडमी से बादल, रुद्र, सन्नी, वैष्णवी, कुसुम, रेनु, स्वीटी ने अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। संचालन रितिका थपलियाल ने किया। कार्यक्रम में आकाश त्रिपाठी, यश लालवानी, कमल गौड़, सीमा ङ्क्षसह नीरज नेगी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: गिद्दा-भांगड़ा संग दून में छाया लोहड़ी का खुमार, घूमर नृत्य ने मोहा मन Dehradun Newsमहासभा ने गुरुद्वारा प्रांगण में मनाया पर्वउत्तरांचल पंजाबी महासभा की लक्सर इकाई ने शुगर मिल परिसर में स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब के प्रागंण में लोहड़ी महोत्सव आयोजित किया। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महासभा के लक्सर इकाई अध्यक्ष सतीश मल्होत्रा ने कहा कि त्योहार प्रेम व सौहार्द का संदेश देते हैं। सामूहिक रूप से त्योहारों को मनाने पर नई पीढ़ी को परंपराओं की जानकारी मिलती है। राजेंद्र नाथ मेहंदीरत्ता ने कहा फसलों की कटाई के समय मनाए जाने वाले लोहड़ी पर्व को उल्लास के साथ मनाया जाता है। डॉ. विजय शर्मा ने कहा कि लोहड़ी का पर्व उल्लास व समृद्धि का पर्व है। इस अवसर पर डॉ. बिट्टू, राजेश जडवाणी, ओमकारनाथ, मनोहर लाल खन्ना, हरजीत चीमा, पाल सिंह रंधावा, किरण शर्मा, गुरनाम सिंह, मीनाक्षी, वरूण, संजय सिंह, जसवीर, विशाल, रविंद्र सूद, सोनी, सरदार ज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: घुघुती महोत्सव में दिखी पहाड़ी संस्कृति की झलक Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।