Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड के इन जिलों में करनी पड़ेगी 75 % मतदान को मेहनत, निर्वाचन आयोग ने कसी कमर
Lok Sabha Election 2024 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तराखंड का मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और जिलों की मशीनरी भरसक प्रयास कर रही है। वर्ष 2004 से वर्ष 2019 के बीच के लोकसभा चुनाव में मतदान के आंकड़े देखे जाएं तो हमारा मत प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम रहा है। इस बार उत्तराखंड में मतदान का लक्ष्य 75 प्रतिशत रखा गया है।
50 प्रतिशत से कम मतदान वाले दो जिलों में अधिक कसरत
वर्ष 2019 के चुनाव में मत प्रतिशत और नए लक्ष्य
-
जिला, 2019 में मत प्रतिशत, लक्ष्य -
अल्मोड़ा, 47.75, 66.11 -
टिहरी, 49.32, 67.31 -
पौड़ी, 50.88, 67.65 -
पिथौरागढ़, 52.09, 67.09 -
रुद्रपयाग, 54.21, 69.94 -
चंपावत, 56.17, 69.76 -
चमोली, 56.60, 71.60 -
बागेश्वर, 57.14, 72.14 -
उत्तरकाशी, 60.60, 74.66 -
देहरादून, 61.22, 74.78 -
नैनीताल, 63.67, 76.51 -
ऊधम सिंह नगर, 71.65, 82.43 -
हरिद्वार, 72.11, 82.89