Move to Jagran APP

Election 2024: चुनावी समर में कांग्रेस ने अग्निवीर और बेरोजगारी को बनाया प्रमुख हथियार, युवा न्याय के अंतर्गत रोजगार गारंटी का भी वादा

कांग्रेस ने उत्तराखंड में अग्निवीर योजना और बेरोजगारी को लोकसभा के चुनावी समर में अपने प्रमुख हथियार बनाए हैं। अग्निवीर योजना के विरोध को लेकर जहां पार्टी मुखर है वहीं युवा न्याय के रूप में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की गारंटी देने का वायदा किया जा रहा है। लोकसभा का चुनावी समर उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए बेहद खास बन चुका है।

By Jagran News Edited By: Amit Singh Updated: Wed, 27 Mar 2024 04:33 AM (IST)
Hero Image
कांग्रेस का युवा न्याय के अंतर्गत रोजगार गारंटी का वायदा।
रविंद्र बड़थ्‍वाल, देहरादून। चीन और नेपाल की लंबी सीमा से सटा उत्तराखंड क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से भले ही दुर्गम और दूरस्थ रहा हो, लेकिन जब बात राष्ट्रभक्ति की हो तो प्रदेश पूरे देश के लिए मिसाल बन जाता है। राष्ट्रीय मुख्यधारा से इस हिमालयी प्रदेश के जुड़ाव में बड़ी भूमिका इसकी सैन्य बहुल पृष्ठभूमि में निहित है। प्रदेश के कुल मतदाताओं में सैन्य पृष्ठभूमि के मतदाताओं की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत है। यदि इनके साथ युवा मतदाताओं को भी सम्मिलित किया जाए तो इनका कुल मत प्रतिशत बढ़कर 30 से 35 प्रतिशत तक पहुंचता है।

मतदाताओं के इस बड़े वर्ग को केंद्र में रखकर कांग्रेस ने उत्तराखंड में अग्निवीर योजना और बेरोजगारी को लोकसभा के चुनावी समर में अपने प्रमुख हथियार बनाए हैं। अग्निवीर योजना के विरोध को लेकर जहां पार्टी मुखर है, वहीं युवा न्याय के रूप में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की गारंटी देने का वायदा किया जा रहा है। लोकसभा का चुनावी समर उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए बेहद खास बन चुका है।

यह भी पढ़ें: विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना का महत्व घटा! धोखा दिया, क्या इसीलिए मिला...

जीत के लिए तरस रही कांग्रेस

प्रदेश में कभी अपनी धुर विरोधी भाजपा की तुलना में व्यापक जनाधार रखने वाली पार्टी पिछले दो लोकसभा चुनाव जीतने को तरस गई। भाजपा के बढ़ते वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस केंद्र और प्रदेश की नीतियों में उन बिंदुओं पर खूब मेहनत कर रही है, जिनमें उसे जन समर्थन मिलने की उम्मीद है। यही कारण है कि सैनिक बहुल प्रदेश में पार्टी अग्निवीर योजना के विरोध के चुनावी शस्त्र को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है।

रोजगार की गारंटी के वायदे

सैनिक बहुल परिवार और युवा मतदाताओं का यह वर्ग चुनाव की तस्वीर बदलने की क्षमता रखता है। कांग्रेस प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर इस मुद्दे को गरमाने जा रही है। पूर्व सैनिकों व सैनिकों की संख्या लगभग 2.58 लाख बताई जाती है। इनके साथ परिवारों को जोड़ने पर यह कुल मतदाताओं का लगभग 12 प्रतिशत हो जाता है।

18 से 19 और 20 से 29 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या क्रमश: 1.74 प्रतिशत और 20 प्रतिशत है। प्रमुख प्रतिपक्षी पार्टी इन मतदाताओं को साधने के लिए अग्निवीर के साथ ही युवाओं को रोजगार की गारंटी के वायदे को प्रमुखता से पांचों लोकसभा क्षेत्रों में जनता के बीच ले जाने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें: तृणमूल के लिए उल्टा पड़ रहा 'बाहरी' का सवाल, ममता की पार्टी से बड़े मुद्दे को 'हाइजैक' करने की जुगत में भाजपा

यह है युवा न्याय:

-भर्ती भरोसा: केंद्र सरकार के कार्यालयों में रिक्त 30 लाख पदों पर होंगी भर्तियां

-पहली नौकरी पक्की: प्रत्येक शिक्षित युवा को एक साल की अप्रेंटिसशिप में प्रतिमाह 8500 रुपये मानदेय

-पेपरलीक से मुक्ति: पेपर लीक रोकने को बनेगी नीति -गिग इकोनोमी में सामाजिक सुरक्षा

-युवा रोशनी: युवाओं के लिए 5000 करोड़ रुपये का स्टार्ट अप कोष

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।