मधुर भंडारकर उत्तराखंड में तलाशेंगे शूटिंग की संभावनाएं
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर सूटिंग के लिए उत्तराखंड में संभावनाएं तलाशेंगे। उनका कहना है कि सरकार यहां फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल बनाए, जिससे फिल्म निर्माता यहां आ सकें।
देहरादून, [जेएनएन]: बॉलीवुड को पेज थ्री और फैशन समेत कई सफल फिल्में दे चुके निर्देशक मधुर भंडारकर शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने दून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती की जमकर तारीफ की। साथ ही यहां फिल्मों की शूटिंग करने की भी इच्छा जाहिर की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो यहां समय निकालकर लोकेशन तलाशेंगे। साथ ही उन्होंने टिहरी झील की लोकेशन देखने की भी बात कही।
सुभाष बंसल क्लासेस के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मधुर भंडारकर ने बातचीत में बताया कि वो तीन दिन तक उत्तराखंड में हैं। रविवार को समय निकालकर वो उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करेंगे। बताया कि वो काफी समय से उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की योजना बना रहे थे। अचानक यहां आने का अवसर मिला। इस बहाने वो शूटिंग की संभावनाएं भी तलाशेंगे। रविवार को समय निकालकर वो लोकेशन भी तलाशेंगे। हालांकि वे लोकेशन के नाम सार्वजनिक करने से बचते दिखे।
भंडारकर से टिहरी झील के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें भी टिहरी झील की खूबसूरती के बारे में मालूम हुआ है। अब जरूरी है कि प्रदेश सरकार यहां फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल बनाने का प्रयास करे ताकि यहां फिल्म निर्माता आ सकें।
सीएम रावत से मिले भंडारकर
मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात की। सीएम ने भी भंडारकर को उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग को आमंत्रित किया और प्रदेश सरकार की ओर से फिल्म निर्माण के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। भंडारकर ने सीएम के फिल्मों के लिए शूटिंग फीस माफ करने के निर्णय की सराहना की। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि इस दौरान निर्देशक भंडारकर ने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ की और यहां शूटिंग की इच्छा जताई।
टॉपर वासु, हर्षित से मिले भंडारकर
मधुर भंडारकर ने जेईई मेन में उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वासु सिंघल व 10वीं कक्षा में प्रथम आए सेंट जोजफ्स ऐकेडमी के हर्षित पंत को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान बंसल क्लासेस के निदेशक ललित पंवार, सुशांत नायक समेत कई अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: टीवी सीरियल की शूटिंग के लिए सन्नी लियोनी आएंगी उत्तराखंड
यह भी पढ़ें: आवाज से जादू बिखेरने वाली प्रियंका नेगी को मिला बेस्ट लाइव परफॉर्मर अवार्ड
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के नामचीन निर्माता-निर्देशकों को दिया उत्तराखंड में शूटिंग का प्रस्ताव