Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड शासन में बड़ा फेर‍बदल, 15 आइएएस समेत 17 अधिकारियों के बदले पदभार; सचिव मीनाक्षी सुंदरम का बढ़ा कद

Uttarakhand सरकार ने शासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आइएएस समेत 17 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। शासन में लंबे समय से फेरबदल की चर्चाएं चल रही थीं। सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम पर विश्वास जताते हुए सरकार ने उन्हें चार नए पदभार सौंपे हैं। सचिव दिलीप जावलकर से गृह विभाग वापस लेकर सहकारिता का जिम्मा सौंपा गया है।

By Vikas gusain Edited By: Nirmala Bohra Published: Wed, 03 Jul 2024 08:30 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 08:30 AM (IST)
Uttarakhand: शासन ने बदले अधिकारियों के पदभार

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। Uttarakhand: सरकार ने शासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आइएएस समेत 17 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम पर विश्वास जताते हुए सरकार ने उन्हें चार नए पदभार सौंपे हैं।

वहीं, सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली को भी फिर से गृह एवं कारागार के साथ पेयजल की जिम्मेदारी दी गई है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। डा रंजीत सिन्हा से आपदा प्रबंधन विभाग वापस लिया गया है। इसे यूएसडीएमए में दो अधिकारियों के इस्तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है।

शासन में लंबे समय से फेरबदल की चर्चाएं चल रही थीं। हाल ही में आइएएस अरविंद सिंह ह्यांकी की सेवानिवृत्ति और आइएएस नितेश झा के वापस प्रदेश में ज्वाइनिंग देने के बाद शासन में अधिकारियों के पदभार में बदलाव तय माना जा रहा था। इस कड़ी में शासन ने मंगलवार देर रात 15 आइएएस, एक आइटीएस और एक आइएफएस अधिकारी का पदभार बदला है।

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से आवास व मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास का जिम्मा वापस लिया गया है तो वहीं प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से शहरी विकास विभाग वापस लिया गया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को मौजूदा पदभार के साथ ही सचिव आवास, आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कारिडोर योजना की जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव शैलेश बगोली से सूचना प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी का जिम्मा वापस लिया गया है। सचिव नितेश झा को शहरी विकास व सूचना प्रौद्योगिकी व विज्ञान प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव दिलीप जावलकर से गृह विभाग वापस लेकर सहकारिता का जिम्मा सौंपा गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी व आइएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास व निदेशक मत्स्य का भी जिम्मा दिया गया है। सचिव रविनाथ रमन से तकनीकी शिक्षा विभाग वापस लिया गया है। यह जिम्मा आइएएस रंजीत सिन्हा को सौंपा गया है।

सचिव हरिचंद्र सेमवाल से पंचायती राज वापस लेकर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास व आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव चंद्रेश कुमार को पंचायती राज विभाग का जिम्मा दिया गया है। सचिव बृजेश कुमार संत को सचिव परिवहन एवं आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है। डा नीरज खैरवाल को सचिव समाज कल्याण, आयुक्त समाज कल्याण व अध्यक्ष बहुद्देशीय वित्त विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव डा सुरेंद्र नारायण से सात पदभार वापस लेकर उन्हें कृषि एवं कृषक कल्याण का दायित्व सौंपा गया है। सचिव विनोद कुमार सुमन को वित्त, निदेशक आडिट, सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, सचिव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं की जिम्मेदारी दी गई है। आइटीएस अधिकारी दीपक कुमार को जनगणना व संस्कृत शिक्षा का जिम्मा दिया गया है। वहीं, आइएफएस पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव जलागम की जिम्मेदारी दी गई है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.