उत्तराखंड के इन चार जिलों में लड़नी होगी कुपोषण से जंग
उत्तराखंड के चार जिलों हरिद्वार ऊधमसिंहनगर उत्तरकाशी चमोली में कुपोषण के शिकार लोगों की संख्या काफी ज्यादा है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 02 Sep 2018 04:45 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय का औसत आंकड़ा 1.77 लाख रुपये को पार कर गया है। इस तरह औसत स्तर की आय के हिसाब से कुपोषण जैसे रोग की कल्पना नहीं की जा सकती। जबकि नीति आयोग की पिछली रिपोर्ट पर गौर करें तो पता चलता है कि 13 जिलों वाले छोटे से उत्तराखंड के चार जिले (हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, उत्तरकाशी, चमोली) कुपोषण का शिकार हैं। पांच वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण की पुष्टि होना प्रदेश के भविष्य पर भी बड़े सवाल खड़े करता है।
नीति आयोग की यह रिपोर्ट देश के 170 कुपोषित जिलों पर आधारित है। जनपद संख्या के हिसाब से भले ही उत्तराखंड का स्थान 13वां है, लेकिन राज्य की कुल जनपद संख्या व कुपोषित जनपदों की तुलना करें तो उत्तराखंड के 31 फीसद क्षेत्र में बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। जबकि इस मामले में सात जिले कुपोषण का शिकार होने के बाद भी उत्तर प्रदेश में महज नौ फीसद क्षेत्र में बच्चे कुपोषण से ग्रसित हैं। अब बात आती है कि कुपोषण के खिलाफ जंग लड़ी जाए तो कैसे। इसका जवाब देते हुए दून चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ (पीडियाट्रिशियन) डॉ. पीएस रावत का कहना है कि पांच वर्ष तक के बच्चों के पोषण का अतिरिक्त ख्याल रखने की जरूरत होती है। आयु व भार के लिहाज से बच्चे को कैलोरी देने की जरूरत पड़ती है। अक्सर देखने में आता है कि ज्यादातर माता-पिता तीन वर्ष तक की उम्र तक भी बच्चों को सिर्फ दूध की मात्रा बढ़ाने पर जोर देते हैं। जबकि एक वर्ष बाद ही बच्चे को दूध के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ मिश्रित मात्रा में देने की जरूरत पड़ती है।
इस संतुलन के अभाव में बच्चे का वजन उसकी उम्र के हिसाब से कम रहता है या उसकी लंबाई प्रभावित होने लगती है। वहीं, डॉ. आलोक सेमवाल का कहना है कि अल्प आयु में पोषण का बेहद अहम योगदान होता है। जन्म के कम से कम छह माह तक बच्चे को मां का दूध अनिवार्य रूप से दिया जाना चाहिए। इसके बाद एक वर्ष तक भी मां के दूध के अलावा गाय या भैंस का दूध भी उपयोगी रहता है। इसी क्रम में धीरे-धीरे बच्चे को अन्य तरह के पोषण की भी जरूरत पड़ती है। इसके लिए माता-पिता का जागरुक रहना बेहद जरूरी है। कुपोषित जिलों की तस्वीर
जिले, कुपोषित दर, कम भार, कम लंबाई हरिद्वार 39.80 31 69
ऊधमसिंहनगर 37.80 42 58 उत्तरकाशी 35.20 42 58
चमोली, 33.70 35 65 यह भी पढ़ें: समृद्ध खानपान फिर भी बच्चों को नहीं मिल रहा है पर्याप्त पोषण
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में विकास दर में गिरावट थामने की चुनौती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।