Move to Jagran APP

ट्रक लोन की किस्त नहीं चुका पाया तो पीछा छुड़ाने के लिए बनाया प्‍लान... 2600 CCTV चेक करने के बाद सामने आया सच

Dehradun Crime पुलिस ने ट्रक के इंजन को सहारनपुर के जंगल से बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में ही इसमें षड़यंत्र का अंदेशा पुलिस को हो गया था। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास तथा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 2600 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।

By Soban singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 16 Jun 2024 11:27 AM (IST)
Hero Image
Dehradun Crime: लोन की किश्त नहीं चुका पाया तो कराया अपना ही ट्रक चोरी
जागरण संवाददाता, देहरादून: Dehradun Crime: लोन की किस्त न चुका पाने के कारण ट्रक मालिक ने अपना ही ट्रक चोरी करवा दिया। पुलिस ने ट्रक के इंजन को सहारनपुर के जंगल से बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 12 जून को आसिफ सोहेल निवासी बड़ोवाला ने शिकायत दी कि पांच जून की रात को 12 टायरा ट्रक ट्रांसपोर्टनगर में खड़ा किया था। अगली सुबह जब ट्रक ड्राइवर ट्रक लेने गया तो नहीं मिला। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

2,600 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली

घटनास्थल के आसपास तथा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 2,600 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। शुरुआती जांच में ही इसमें षड़यंत्र का अंदेशा पुलिस को हो गया था। पता चला कि ट्रक के स्वामी सोहेल ने ही अपने ट्रक को चोरी कराया है। इसके लिए साथी सोनू कुमार और बिलाल का सहयोग लिया।

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज उगल दिया। आसिफ सोहेल ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक के लोन की किस्त नहीं चुका पा रहा था। इसके अलावा उस पर और भी कर्ज हो रहे थे। लोग उसे परेशान कर रहे थे। इस कारण ट्रक को चोरी करने का षड़यंत्र रचा।

ट्रक को कटवा दिया और इसका इंजन सहारनपुर स्थित गदेवड़ा नया शहर पुल के पास नहर किनारे झाड़ियों में छिपा दिया। सीओ सदर ने बताया कि इस मामले में आसिफ सोहेल के साथ सोनू कुमार निवासी हरवंशवाला मूल निवासी डिफेंस कालोनी, पौंटा साहिब, सिरमौर हिमाचल प्रदेश और बिलाल निवासी सिकंदरपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।