Coronavirus: बोर्ड परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों में एक मीटर की दूरी अनिवार्य
कोरोना को देखते हुए सीबीएसई ने परीक्षा स्थगित नहीं की लेकिन एहतियात जरूर बरती। सीबीएसई ने सर्कुलर जारी करते हुए दो परीक्षार्थियों के बीच न्यूनतम एक मीटर की दूरी अनिवार्य कर दी।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Tue, 17 Mar 2020 12:55 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस के रोकथाम और बचाव के लिए दुनिया भर में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज पहले ही बंद कर दिए गए हैं। कई छात्र एवं अभिभावक बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग उठा चुके हैं। हालांकि अब तक सीबीएसई ने परीक्षा स्थगित नहीं की, लेकिन एहतियात जरूर बरते जा रहे हैं। सीबीएसई ने सर्कुलर जारी करते हुए दो परीक्षार्थियों के बीच न्यूनतम एक मीटर की दूरी अनिवार्य कर दी।
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 14 अप्रैल तक आयोजित होनी हैं। पहले अंतिम परीक्षा 30 मार्च को थी, लेकिन पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा के चलते कुछ परीक्षाएं स्थगित हो गई थी। अब कोरोना की दहशत के बीच बोर्ड परीक्षाएं भी सवालों के घेरे में है। छात्र एंव अभिभावक सवाल बोर्ड से सवाल कर रहे हैं कि बोर्ड के दौरान कोई संक्रमित हो गया या यहां किसी से संक्रमण फैल गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। सीबीएसई ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को जवाब भी दिए हैं। सीबीएसई का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन सक्षम अधिकारी करवा रहे हैं। अभी परीक्षा स्थगित नहीं की जा रही, लेकिन एहतियात पूरे बरते जा रहे हैं।
सीबीएसई की ओर से सर्कुलर जारी करते हुए बोर्ड परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थियों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रखना अनिवार्य कर दिया। यानि परीक्षा दे रहे हर छात्र की सीट के चारों ओर एक मीटर की दूरी रखनी होगी। सीबीएसई क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने भी सभी स्कूलों व परीक्षा केंद्रों को पत्र जारी करते हुए परीक्षाओं में इस बात का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्यों को सुबह जल्दी पहुंच कर नए नियमों के हिसाब से सिटिंग एरेंजमेंट करवाने के आदेश दिए। नई सिटिंग के हिसाब से एक कमरे में 12 से 24 छात्र ही बैठ सकेंगे। छोटे परीक्षा हॉल से अगर छात्र दो कक्षा में बंटती है तो कक्षा में ड्यूटी दे रहे दो में से एक शिक्षक को ही नए बनाए गए हॉल में ड्यूटी देनी होगी।
जिन स्कूलों में कमरों की संख्या कम है, ऐसे स्कूलों में लाइब्रेरी या अन्य हॉल में भी परीक्षा आयोजित करने की छूट दी गई है। परीक्षा केंद्र के सीएस पर ही सभी व्यवस्थाएं देखने और स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी होगी।यह भी पढ़ें: Coronavirus: विक्रम और बसों में कोरोना से बचाव के नहीं हो रहे हैं उपाय Dehradun News
आइटीआइ भी 31 मार्च तक बंदकोरोना के चलते पहले ही स्कूल, आंगनवाड़ी और कॉलेज बंद हो चुके हैं। आइटीआइ को लेकर लोगों में भ्र्रम की स्थिति बनी थी। लेकिन सोमवार को तकनीकि शिक्षा के सचिव डॉ. अहमद इकबाल ने आदेश जारी करते हुए आइटीआइ संस्थान भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए।यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना पीड़ित प्रशिक्षु आइएफएस का स्वास्थ्य स्थिर, वार्ड की सुरक्षा कड़ी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।