Move to Jagran APP

मंडी में मानकों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

निरंजनपुर मंडी में एक आढ़ती के यहां काम करने वाले पिता-पुत्र के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंडी समिति सकते में है। साथ ही आढ़तियों में भी दहशत है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 24 May 2020 08:35 PM (IST)
मंडी में मानकों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, देहरादून: निरंजनपुर मंडी में एक आढ़ती के यहां काम करने वाले पिता-पुत्र के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंडी समिति सकते में है। साथ ही आढ़तियों में भी दहशत है। मंगलवार देर रात मंडी खुलने से पहले मंडी समिति ने आढ़तियों के साथ एक बैठक करने का निर्णय लिया है। अब मंडी में सुरक्षा मानकों के अनुपालन में और सख्ती लाई जाएगी।

मंडी समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि मंडी में पिता-पुत्र के कोरोना पॉजिटिव आना चिंता का विषय है। हालांकि, डी-ब्लॉक की 11 दुकानें सील हैं और सेनिटाइजेशन के लिए मंडी भी मंगलवार देर रात तक बंद की गई है। यहां लगातार सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। लेकिन, इससे पहले मंडी के आढ़तियों के साथ बैठक करने पर विचार किया जा रहा है। बताया कि मंडी में अब शारीरिक दूरी, मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आढ़तियों के साथ चर्चा कर उन्हें शारीरिक दूरी का पालन करने और ग्राहकों व अपने कर्मचारियों से भी पालन कराने को प्रेरित किया जाएगा। मंडी खुलने के बाद यदि कोई व्यक्ति मानकों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसका पास तक निरस्त किया जा सकता है। ऐसे लोगों को मंडी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इससे पहले भी मंडी समिति की ओर से कई बार आढ़तियों और वेंडरों को सख्ती से नियमों के अनुपालन को कहा जाता रहा है। हालांकि, कई बार मंडी में नियमों की धज्जियां उड़ती भी नजर आती हैं। ऐसे में कड़ी कार्रवाई न होने से वेंडर व श्रमिक शारीरिक दूरी और मास्क आदि के प्रयोग को गंभीरता से नहीं लेते। अब ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।