Move to Jagran APP

आइपीएल नीलामी में उत्तराखंड के मनीष पांडेय को 11 करोड़ रुपये में खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में शनिवार को उत्‍तराखंड के मनीष पांडे 11 करोड़ रुपये में बिके।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 27 Jan 2018 09:20 PM (IST)
Hero Image
आइपीएल नीलामी में उत्तराखंड के मनीष पांडेय को 11 करोड़ रुपये में खरीदा
देहरादून, [जेएनएन]: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में शनिवार को उत्‍तराखंड के मनीष पांडे 11 करोड़ रुपये में बिके। मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है।

उत्तराखंड के मनीष पांडेय को हैदराबाद सुनरीज़र्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीद। मनीष का बेस प्राइज एक करोड़ रुपये था। मनीष मूल रूप से नैनीताल के रहने वाले है और इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके है। 

मनीष पांडे का जन्म नैनीताल उत्तराखंड के मिडल क्लास फैमिली में हुआ। उनके पिता कृष्णनन्द पांडे इण्डियन आर्मी में सेवारत थे और उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं। पिता का आर्मी में होने के कारण उनकी स्कूल शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से हुई। जब वे थर्ड स्टेंडर्ड में थे, तब से ही उनकी रुचि क्रिकेट में जाग चुकी थी। स्कूल, गली, मौहल्ला, जहां भी उन्हें क्रिकेट खेलना का चांस मिलता वे पूरे जुनून से खेलते।

यह भी पढ़ें: कुणाल ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग में उत्तराखंड को दिलाया स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें: टी-20 में आजाद हिंद रॉकस्टार के विक्रम ने झटके छह विकेट 

यह भी पढ़ें: आइसीसी की टीम जल्द करेगी दून क्रिकेट स्टेडियम का दौरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।