Move to Jagran APP

उत्तराखंड के मनीष रावत एशियन गेम्स की वॉक रेस में डिसक्वालिफाई

इंडोनेशिया के जकार्ता में 29 अगस्त को हुए वाक रेस इवेंट में उत्तराखंड के मनीष रावत को तकनीकी फॉल्ट के चलते डिसक्वालिफाई होना पड़ा। डिसक्वालिफाई होने की असल वजह पता नहीं चल पाई है।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 30 Aug 2018 10:54 AM (IST)
उत्तराखंड के मनीष रावत एशियन गेम्स की वॉक रेस में डिसक्वालिफाई
देहरादून, [जेएनएन]: इंडोनेशिया के जकार्ता में 29 अगस्त को हुए वाक रेस इवेंट में उत्तराखंड के मनीष रावत को तकनीकी फॉल्ट के चलते डिसक्वालिफाई होना पड़ा। मनीष रावत वाक के शुरुआती दो किलोमीटर में छठे स्थान पर बने हुए थे, इसके बाद से वह पिछड़ना शुरू हुए और रेस खत्म होने से पहले ही उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।

बुधवार को उत्तराखंड के ओलंपियन एथलीट मनीष सिंह रावत जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के वाक रेस इवेंट में शामिल हुए। जिसमे उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। मनीष के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि मनीष शुरुआत से रेस में अपनी पकड़ बनाए हुए थे, वह दो किमी रेस के दौरान छठे स्थान पर थे। 

उन्होंने बताया कि जिस समय उन्हें डिसक्वालिफाई किया गया वह 12 किमी की रेस पूरी कर चुके थे और 12वें स्थान पर थे। बताया कि अभी डिसक्वालिफाई होने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें: अनुज और आयुष एशिया कप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल

यह भी पढ़ें: आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर बना अंडर-18 आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट विजेता

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के ट्रायल में 30 खिलाड़ी बाहर, खेल मंत्री ने किया विरोध

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।