भाजपा की दूसरी सूची पर पूर्व पार्षद समेत कईयों ने दिया इस्तीफा
नगर निगम देहरादून में पार्षद प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होते ही भाजपा में अंतर्कलह शुरू हो गया। राजीवनगर वार्ड की पूर्व पार्षद समेत कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 23 Oct 2018 12:17 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: नगर निगम देहरादून में पार्षद प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होते ही भाजपा में अंतर्कलह शुरू हो गया। राजीवनगर वार्ड की पूर्व पार्षद समेत कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा धर्मपुर मंडल के अध्यक्ष अनंत सागर के भी इस्तीफे की चर्चा शुरू हो गई है।
इधर, इस्तीफा और नाराजगी के बाद विधायक समेत वरिष्ठ नेता डेमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। खासकर कई वर्षों बाद सामान्य सीटों पर आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार उतारने से वार्ड के लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री, विधायक और संगठन के तमाम नेताओं की राय-मशविरा के बाद भाजपा ने सोमवार रात अंतिम सूची जारी कर दी। इस सूची में जितने भी नाम सामने आए हैं, उनमें अधिकांश पर विवाद की स्थिति बन गई है। खासकर कई सिटिंग पार्षदों के टिकट काटने के बाद विधायकों ने अपने चहेतों को टिकट दिलाने में कामयाबी हासिल की गई।
इससे वार्ड में भारी नाराजगी शुरू हो गई है। खासकर वार्ड 31 की पार्षद वर्षा बड़ोनी, वार्ड अध्यक्ष दौलत सिंह रावत, रायपुर मीडिया प्रभारी विजय भूषण, वार्ड अध्यक्ष कृष्णानंद भट्ट, हिमांशु, बूथ अध्यक्ष जीवनचंद, राम बिलास, प्रकाश बडोनी, दीपक रावत आदि ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने वालों ने कहा कि टिकट में संशोधन न हुआ तो वह पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे। वहीं मोथरोवाला सामान्य वार्ड में आरक्षित श्रेणी और आप से भाजपा में शामिल हुए पूर्व प्रधान नवीन क्षेत्री का भी विरोध शुरू हो गया है। यहां संगठन के करीबी महेश जगूड़ी का टिकट कटने से युवाओं और वार्ड के भाजपाइयों में नाराजगी है।
इसी तरह करनपुर वार्ड से अरुण खन्ना, दून विहार से दया जोशी, तिलक रोड वार्ड से सविता ओवराय आदि का टिकट कटने के बाद वार्ड में खुलकर नाराजगी देखने को मिल रही है।
भाजपा के वार्ड सदस्यों की सूची-वार्ड संख्या---------वार्ड नाम---------प्रत्याशी
वार्ड 6------------दून विहार-----संजय नौटियालवार्ड 20--------रेस कोर्स उत्तर---देवेंद्र पाल सिंह मोंटी
वार्ड 21-----------एमकेपी-------------रोहन चंदेलवार्ड 22-----------तिलक रोड-----------अनीता गर्ग
वार्ड 23-------------खुड़बुड़ा---------------विमला गौड़वार्ड 32-------------बल्लूपुर----------------शारदा गुप्ता
वार्ड 50------------राजीव नगर----------गणेश सिमलानावार्ड 51------------वाणी विहार------------सूरज रावल
वार्ड 57-------------नेहरू कॉलोनी----------विवेक कोठारीवार्ड 60-------------डांडा लाखौंड-----------अनुज कौशल
वार्ड 62------------ननूरखेड़ा----------------सुमित पुंडीर वार्ड 63------------लाडपुर------------------दिनेश केमवाल वार्ड 65-------------डोभाल चौक----------पुष्पा डोभालवार्ड 68--------चक तुनवाला मियां वाला---पूजा नेगीवार्ड 69------------रीठामंडी-----------------नदीम जैदीवार्ड 72---------------देहराखास-------------आलोक कुमारवार्ड 75--------------लोहियानगर--------------जसवीर वार्ड 83--------------केदारपुर-------दर्शन लाल बिंजोलावार्ड 85------------मोथरोवाला-------------नवीन क्षेत्री वार्ड 87--------------पित्थूवाला---------पूनम मंगाईवार्ड 94------------नत्थनपुर------------जगदीश सेमवालवार्ड 98-----------बालावाला---------------नरेंद्र बिष्टवार्ड 100------------नथुवावाला----------स्वाति डोभालयह भी पढ़ें: स्थानीय निकाय चुनावः उक्रांद ने 12 निकायों में अध्यक्ष पद पर खेला दांवयह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: बगावत ने उत्तराखंड के सियासी दलों में बढ़ाई बेचैनीयह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की नगर निगम देहरादून के पार्षद प्रत्याशियों की सूची
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।