Move to Jagran APP

दून पहुंचे अफगानिस्तान के कई प्रमुख खिलाड़ी, मैदान में बहाया पसीना

आयरलैंड के साथ शुरू होने जा रही द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी टीम ऑफिशियल के साथ देहरादून पहुंच गए हैं। खिलाड़ियों ने मैदान में पसीना भी बहाया।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 13 Feb 2019 09:06 PM (IST)
Hero Image
दून पहुंचे अफगानिस्तान के कई प्रमुख खिलाड़ी, मैदान में बहाया पसीना
देहरादून, जेएनएन। आयरलैंड के साथ शुरू होने जा रही द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी टीम ऑफिशियल के साथ देहरादून पहुंच गए हैं। इससे पहले रविवार को टीम के कुछ खिलाड़ी दून पहुंच गए थे।

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 फरवरी से 19 मार्च तक आयरलैंड व अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट के सभी प्रारूपों में महासंग्राम देखने को मिलेगा। अफगानिस्तान टीम के ऑफिशियल, कप्तान असगर अफगान समेत अन्य कई प्रमुख खिलाड़ी दून पहुंच गए हैं। 

नंदा की चौकी स्थित होटल रीजेंटा एलपी विलाज में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का स्वागत किया। सूत्रों के मुताबिक सभी अफगानिस्तानी खिलाड़ियों को दिल्ली से देहरादून आने के लिए हवाई टिकट नहीं मिल सकी। फ्लाइट में कुल छह टिकट मिली, जिससे टीम ऑफिशियल आ गए।

इसके बाद खिलाड़ियों ने सड़क मार्ग से दिल्ली हवाई अड्डे से देहरादून तक का सफर तय किया। करीब साढ़े दस बजे खिलाड़ी तीन इनोवा कार से होटल पहुंचे। जहां उनका स्वागत किया गया।

ये खिलाड़ी पहुंचे दून

मो. असगर अफगान (कप्तान),  हजरतुल्लाह जाजी, मो. नबी, शाहपुर जदरान, जहीर खान, फरीद अहमद मलिक, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, मो. शहजाद, नूर अली जादरान, मो. जावेद अहमदी, रहमत शाह, इकराम अली, हशमतुल्लाह, समीउल्लाह शिनवारी, गुलाबद्दीन नैब, दौलत जदरान।

परिवार के साथ दून पहुंचे शापुर जादरान

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापुर जादरान अपने परिवार के साथ दून पहुंचे। शापुर के साथ उनकी पत्नी व उनका बच्चा भी मौजूद था, होटल पहुंचने के बाद शापुर ने मीडिया को फोटो खींचने से मना कर दिया और परिवार संग अंदर चले गए।

बिहारीगढ़ में शहजाद को प्रशंसकों ने घेरा

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज मो. शहजाद के प्रशंसकों की भारत में भी कमी नहीं है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब वह चाय पीने के लिए बिहारीगढ़ स्थित एक होटल में उतरे तो रात में भी उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया और होटल में सेल्फी लेने की होड़ लग गई।

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने मैदान पर बहाया पसीना

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने अपने होम ग्राउंड में दो घंटे तक अभ्यास कर पसीना बहाया। खिलाड़ियों ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण का कड़ा अभ्यास किया। 21 फरवरी से अफगानिस्तान व आयरलैंड के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला शुरू हो रही है। जिसके लिए अफगानिस्तान टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है। सुबह अफगानिस्तान की टीम होटल से सीधे स्टेडियम पहुंची। जहां उन्होंने शुरुआत में मैदान के चक्कर काट कर वार्मअप किया। टीम के साथ मौजूद कोच आंद्रे जेम्स मोल्स व फिल्डिंग कोच जॉन फ्रांसिस मोनी खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए। 

अभ्यास सत्र के लिए मुख्य मैदान पर नेट्स लगाए गए थे। इसमें गेंदबाजों ने लाइन-लेंथ सटीक करने पर फोकस किया। दूसरे नेट्स में बल्लेबाजों ने बड़े शॉट लगाने का अभ्यास किया। इसके बाद फिल्डिंग कोच जॉन फ्रांसिस मोनी ने खिलाडिय़ों को क्षेत्ररक्षण का अभ्यास कराया। 

कोच ने लिया पिच का जायजा

अफगानिस्तान टीम के कोच आंद्रे जेम्स मोल्स और फिल्डिंग कोच जॉन फ्रांसिस मोनी ने स्टेडियम में बनी पिचों का जायजा लिया। मुख्य मैदान पर चार पिचों को तैयार किया गया है। अफगानिस्तान की टीम श्रृंखला से पहले मैदान पर पहुंची। इसके बाद दोनों कोच ने मैदान का भ्रमण करते हुए पिच का जायजा लिया। सूत्रों के अनुसार टीम के कप्तान के देहरादून पहुंचने के बाद पिच की परख की जाएगी।

यह भी पढ़ें: राघवी के शतक से उत्तराखंड की पुदुचेरी पर बड़ी जीत

यह भी पढ़ें: महिला अंडर 19 वन डे लीग: उत्तराखंड ने अरूणाचल को दस विकेट से हराया

यह भी पढ़ें: अब अभ्यास के लिए मैदान में उतरेगी अफगानिस्तान टीम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।