उत्तराखंड में मौसम के तेवर पड़े कुछ नरम, दुश्वारियां बरकरार
उत्तराखंड में बारिश के कारण दुश्वारियां बनी हुई हैं। राज्य में करीब 110 संपर्क मार्ग अभी मलबा आने से बंद पड़े हैं। इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 02 Aug 2018 07:42 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम के तेवर कुछ नरम पड़े, लेकिन दुश्वारियां बनी हुई हैं। राज्य में करीब 110 संपर्क मार्ग अभी मलबा आने से बंद पड़े हैं। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे जंगलचट्टी, डाबरकोट के पास बंद है, जबकि गंगोत्री हाईवे पर यातायात सुचारु है। रुद्रप्रयाग के
राष्ट्रीय राजमार्ग केदारनाथ चन्द्रापुरी मोनिका लाज के समीप मार्ग अवरूद्ध चल रहा है। जेसीबी से मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। पहाड़ों में हल्की बारिश जारी है तो मैदानी इलाकों में फुहारें पड़ी। राज्य मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है।
उत्तराखंड में बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग व संपर्क मार्गों के बंद होने से परेशानी हो रही है। गंगोत्री राजमार्ग टिहरी के नरेंद्रनगर में मलबा आने से करीब एक घंटे बंद रहा। बदरीनाथ राजमार्ग चमोली के लामबगड़ में मलबा आने से करीब तीन घंटे बंद रहा। मार्ग पर मलबा आने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, नेशनल हाईवे अथारिटी व लोक निर्माण विभाग ने कुछ घंटों में ही मार्ग को खोल दिया।
कैलास यात्रियों मिला मौसम का अधूरा साथ
पिथौरागढ़ में फंसे कैलास यात्रियों का मौसम का अधूरा साथ मिला है। सात दिनों से पिथौरागढ़ में फंसे 10वें कैलास यात्री दल के 12 यात्रियों को अगले पड़ाव गुंजी और गुंजी से वापसी वाले सातवें दल के 12 यात्रियों को पिथौरागढ़ लाया गया। लेकिन पहली उड़ान के बाद मौसम के खराब होने से 10वें दल के 37 यात्री पिथौरागढ़ और सातवें दल के 45 यात्री गुंजी में ही फंसे रह गए। इसके अलावा कैलास यात्रियों का 11वां दल चौकोड़ी व 12 दल अल्मोड़ा में ही फंसा हुआ है।
ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग बाधितऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग शिवपुरी के समीप चट्टान टूटने से बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि तड़के यहां शिवपुरी से कुछ आगे भारी चट्टान टूटकर मार्ग पर आ गई, जिससे मार्ग पर पूरी तरह से आवाजाही ठप हो गई है। मार्ग बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। पिछले करीब एक घंटे से मार्ग को खोलने का काम जारी है। जल्द ही मार्ग पर आवाजाही सुचारु होने की उम्मीद है।
नीलकंठ बायपास पर आया मलबा
नीलकंठ बायपास मार्ग पर बुधवार दोपहर मलबा आने से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया था। शाम करीब छह बजे मार्ग हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया। लेकिन देर रात फिर से पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गया। इस कारण यह मार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया है। लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की टीम मलबे को हटाने का काम कर रही है। मलबा इतना अधिक है कि इस रास्ते के शाम तक खुलने की संभावना है। पुलिस द्वारा गरुड़चट्टी और बैराज तिराहा जाने वाले वाहनों को बाया ऋषिकेश डाइवर्ट किया गया है।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले 24 घंटे पड़ सकते हैं भारी, नाले में तब्दील सड़कों में बहे वाहन
यह भी पढ़ें: यमुनोत्री धाम में बादल फटा, कुंडों में भरा मलबायह भी पढ़ें: चमोली में आधी रात को बादल फटा, घर छोड़कर भागे लोग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।