Move to Jagran APP

देहरादून में शाम होते ही 'जाम' छलकाने के चक्कर में कई सड़कें हो जाती हैं जाम, पुलिस भी नहीं लेती कोई सुध

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शाम होते ही सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमे होने लगती है। यह स्थिति ज्यादातर उन इलाकों पर की होती है जहां शराब के ठेके सड़क किनारे हैं। यहां कुछ शौकीन लोग बेतरतीब वाहन लगाकर जाम छलकाने लगते हैं। कई बार तो विवाद की स्थिति बन जाती है। हैरानी की बात है कि पुलिस यहां चुप्पी साधे बैठी रहती है।

By Soban singh Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Tue, 30 Jul 2024 02:32 PM (IST)
Hero Image
सोमवार रात के समय कारगी चौक स्थित शराब की दुकान के बाहर खड़े वाहन सवार लोग।जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी की कई सड़कें ऐसी हैं जहां शाम होते ही शराब के ठेकों के बाहर से आमजन का निकलना मुश्किल हो रहा है।

यहां शराब के शौकीन जुटते हैं और अपने वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर रहे हैं। कुछ तो वहीं जाम छलकाते हैं। उनके इस शौक का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। कई बार विवाद की स्थिति बन रही है। पुलिस को इसकी परवाह नहीं है। न गश्त हो रही है न ही कोई कार्रवाई।

सोमवार रात के समय कारगी चौक स्थित शराब की दुकान के बाहर खड़े वाहन सवार लोग।जागरण

यातायात पुलिस की ओर से कुछ समय पहले हाईवे किनारे खुले ठेकों के बाहर लगने वाले जाम को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किए गए थे। ठेका संचालकों को सख्त हिदायत दी गई थी कि कोई व्यक्ति ठेके के बाहर वाहन पार्क नहीं करेगा। पुलिस की ओर से वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ कुछ दिन कार्रवाई की भी गई लेकिन इसके बाद स्थिति जस की तस हो गई।

निरंजनपुर, जीएमएस रोड, सर्वे चौक, डालनवाला, कारगी चौक, चूना भट्टा, रिंग रोड, जोगीवाला सहित कई जगह ठेकों के बाहर स्थिति शाम होते ही बहुत खराब हो जाती है।

पटेल नगर वाइन शॉप के बाहर खड़े लोग

शराब खरीदने के लिए आने वाले कई लोग तो वहीं बोतल खोल देते हैं। ठेकों के बाहर बाइक से लेकर कार खड़ी रहती है जिसके कारण जाम लग जाता है। ठेकों के बाहर खड़े वाहनों के चालान करने की पुलिस जहमत नहीं उठा पा रही है।

गलियों में छलक रहे हैं जाम

शराब ठेकों के बाहर ही नहीं गलियों में जाम छलक रहे हैं। स्थिति यह है कि पटेलनगर में लाल पुल से लेकर पथरीबाग चौक की हर गली में शाम सात बजे से रात 11 बजे तक लोग शराब पीते नजर आते हैं। शराब पीने वाले लोग आपस में गाली गलौच करते हैं और शराब की बोतल वहीं तोड़कर चले जाते हैं। इन गलियों से महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है। रात के समय कोई महिला इन गलियों से नहीं गुजर सकती।

शराब ठेकों के बाहर शराब पीने व जाम लगने का मामला गंभीर है। सभी थानाध्यक्षों को इस मामले में दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। जो वाहन गलत ढंग से खड़े होंगे उनका चालान किया जाएगा।

प्रमोद कुमार, एसपी सिटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।