इसबार चुनाव में दिखेंगे अलग-अलग तरह के चुनाव चिन्ह
18 नवंबर को होने वाले निकाय चुनाव में मतदाताओं को राष्ट्रीय व मान्यता दलों से इतर तरह तरह के चुनाव चिह्न देखने को मिलेंगे।
By Edited By: Updated: Sat, 27 Oct 2018 03:29 PM (IST)
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: निकाय चुनाव के लिए 18 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन जब मतदाताओं के सामने मतपत्र होगा तो उसमें उन्हें राष्ट्रीय और मान्यता दलों से इतर तरह-तरह के चुनाव चिह्न देखने को मिलेंगे। राष्ट्रीय और मान्यता प्राप्त व मान्यता खो चुके पंजीकृत दलों को छोड़ अन्य दलों और निर्दलीयों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 45 चुनाव चिह्न निर्धारित कर दिए हैं। इनमें ईट से लेकर आलमारी और पंतग से लेकर वायुयान तक के प्रतीक चिह्न शामिल हैं। मान्यता खोने के कारण सपा के लिए पतंग, जबकि उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) को कप और प्लेट चुनाव चिह्न तय किया गया है।
निकाय चुनाव में इस मर्तबा चार राष्ट्रीय दल, एक मान्यता प्राप्त दल, दो गैर मान्यता प्राप्त और 14 तात्कालिक रूप से पंजीकृत राजनीति दलों के साथ ही बड़ी संख्या में निर्दल उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। मतदान के लिए राष्ट्रीय और मान्यता प्राप्त दलों के चुनाव चिह्न तो यथावत रहेंगे, जबकि गैर मान्यता प्राप्त श्रेणी में आए पंजीकृत दलों सपा व उक्रांद को उनके तय चुनाव चिह्नों से इतर चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के उपायुक्त पीके सिंह के मुताबिक तात्कालिक रूप से पंजीकृत दलों और निर्दलीयों के लिए 45 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं। इन्हीं से में इन दलों व निर्दलों को यह आवंटित किए जाएंगे। चुनाव चिह्नों का आवंटन 29 अक्टूबर को होना है।
राज्य में पंजीकृत दल
राष्ट्रीय दल, चिह्न
भाजपा, कमल
भाराकां, हाथ बसपा, हाथी
माकपा, हंसिया हथौड़ा व सितारा मान्यता प्राप्त दल
आप, झाड़ू गैरमान्यता प्राप्त पंजीकृत दल
सपा, पतंग उक्रादं, कप और प्लेट तात्कालिक रूप से पंजीकृत दल
उत्तराखंड देव भूमि पार्टी, गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रंट, जनता दल (सेक्युलर), अखिल भारतीय राष्ट्रीय गोरखा मोर्चा पार्टी, देवभूमि पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी उत्तराखंड, उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच, जन सेवा पार्टी, उक्रांद (डेमोक्रेटिक), राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी, खुसरो सेना पार्टी, भारतीय अंत्योदय पार्टी, उत्तराखंड पर्वतीय विकास पार्टी, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी। निर्दलीय के लिए चुनाव चिह्न आलमारी, ईट, ऊन, कंघा, कांच का गिलास, केतली, कैंची, कुल्हाड़ी, केला, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, गाजर, गैस का चूल्हा, गैस सिलेंडर, गुड़िया, गुब्बारा, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, छत का पंखा, टॉर्च, टोकरी, टोप, डबल रोटी, डीजल पंप, डोली, नारियल, पुल, फ्रॉक, बंगला, बल्ला, बल्लेबाज, बस, बाल्टी, बिजली का खंभा, ब्रश, बैंगन, ब्रीफकेस, ब्लैक बोर्ड, मोतियों की माला, मोमबत्ती, लिफाफा, वायुयान व हैंगर।
यह भी पढ़ें: तीन नामांकन खारिज होने के बाद अब मजबूत निर्दलीय पर दांव खेलेगी कांग्रेसयह भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी जशोदा राणा का नामांकन रद, निर्दलीय कृष्णा को दिया समर्थन यह भी पढ़ें: स्थानीय निकाय चुनावः रुद्रपुर और देहरादून में महापौर के दो-दो नामांकन रद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।