Move to Jagran APP

Valentine Week: फूल और उपहार से सजे बाजार, रविवार से शुरू हो रहा है वेलेंटाइन वीक

Valentine Week प्यार का मौसम और पश्चिमी सभ्यता की देन वेलेंटाइन वीक सात फरवरी यानि रविवार से शुरू हो रहा है। बाजार गिफ्ट आइटम से पट गए हैं। हर उम्र के लिए उपहार और फूलों की दुकानें सज चुकी हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 05 Feb 2021 06:20 PM (IST)
Hero Image
वेलेंटाइन वीक सात फरवरी यानि रविवार से शुरू हो रहा है। बाजार गिफ्ट आइटम से पट गए हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Valentine Week प्यार का मौसम और पश्चिमी सभ्यता की देन वेलेंटाइन वीक सात फरवरी यानि रविवार से शुरू हो रहा है। बाजार गिफ्ट आइटम से पट गए हैं। हर उम्र के लिए उपहार और फूलों की दुकानें सज चुकी हैं। वेलेंटाइन वीक के पूरे सप्ताह को सेलिब्रेट करने के लिए एक से बढ़कर एक गिफ्ट बाजार में उपलब्ध हैं। दुकानदारों को अब खरीदारों का इंतजार है।

फरवरी का महीना प्यार करने वाले लोग के लिए बेहद खास होता है। वैलेंटाइन वीक में प्यार करने वाले कुछ लोग अपने प्यार का इजहार कर नए रिश्ते की शुरुआत करते हैं तो कुछ कपल इस हफ्ते में हर दिन विशेष गिफ्ट और प्यार के साथ इस त्योहार को मनाते हैं। ऐसे में इस वीक पर युवाओं की नब्ज को पहचानते हुए विभिन्न कंपनियों ने वेलेंटाइन डे के लिए बाजार में गिफ्ट आइटम पाट किए हैं। इसके साथ ही युवा ऑनलाइन शॉपिंग के लिए विभिन्न साइट पर जाकर गिफ्ट तलाश कर रहे हैं। कंपनियों ने इस वीक के लिए आकर्षक कोंबो पैक रखे हैं।

कनक चौक स्थित टू यू फ्रॉम मी गिफ्ट हाउस के स्वामी गौरव बताते हैं कि कोरोनाकाल के बाद आम जनजीवन सामान्य होने से इस बार हाउस को नए और आकर्षक गिफ्ट से सजा दिया है। हर दिन व हर वर्ग के लिए अलग अलग कीमतों में गिफ्ट, कपल ग्रीटिंग, स्पेशल म्यूजिक कार्ड, हसबेंड- वाइफ कार्ड, लाइटिंग कपल लैंप, चॉकलेट, मग, किंग क्वीन गिफ्ट आदि हैं। इसके अलावा दो से सात फीट तक के टेडी सभी को आकर्षित करेंगे। ऑनलाइन ऑर्डर भी आने शुरू हो चुकी हैं। 

सुभाष रोड स्थित फूल विक्रेता गिरीश गुलाटी ने बताया कि बाजार में वेलेंटाइन वीक का उत्साह दिखाई देगा। इसलिए रेड, व्हाइट रोज और गुलदस्ता को शनिवार से सजाने का कार्य किया जाएगा। 

बाजार में तय नहीं गुलाब के दाम 

इस बार वेलेंटाइन वीक को लेकर बाजार में अधिकांश फूलों की दुकानों पर गुलाब के दाम तय नहीं हैं। हनुमान चौक स्थित कई दुकानदारों का कहना है कि रोज डे के एक दिन पूर्व ही दाम तय होंगे। गुलाब की कली 15 से 25 रुपये, जबकि गुलदस्ता 200 रुपये से शुरू होने का अनुमान है।

इस तरह मनाया जाएगा वेेलेंटाइन वीक 

  • रोज डे- 7 फरवरी- रविवार
  • प्रपोज डे- 8 फरवरी- सोमवार
  • चॉकलेट डे- 9 फरवरी- मंगलवार
  • टैडी डे- 10 फरवरी- बुधवार
  • प्रॉमिस डे- 11 फरवरी- गुरुवार
  • हग डे- 12 फरवरी- शुक्रवार
  • किस डे- 13 फरवरी- शनिवार
  • वैलेंटाइन डे- 14 फरवरी- रविवार
यह भी पढ़ें- Snowfall In Tourist Place: बर्फबारी के बाद और भी निखरे उत्तराखंड के पर्यटक स्थल, जन्नत से खूबसूरत हैं नजारें; तस्वीरें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।