बाजार में बिक रही आकर्षक राखियां, बसों और ट्रेनों में उमड़ी भीड़
दून के बाजार में तरह-तरह की आकर्षक राखियां बिक रही हैं। बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए खूब खरीददारी कर रही हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 25 Aug 2018 10:36 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन] भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन करीब है। बाजार में तरह-तरह की आकर्षक राखियां बिक रही हैं। बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए खूब खरीददारी कर रही हैं। वहीं भाई भी बहनों को उपहार देने में पीछे न रह जाएं, इसके लिए वह भी तमाम दुकानों पर बहनों के लिए उपहार खरीदते नजर आ रहे हैं। वहीं, रक्षाबंधन पर घर जाने वालों का यह नजारा आइएसबीटी पर देखने को मिला। बसें पूरी तरह फुल रहीं। दिल्ली रूट पर यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा रही।
पलटन बाजार समेत विभिन्न शॉपिंग मॉल्स में राखी के आकर्षक उपहारों की रेंज मौजूद है। भाई-बहनों को उपहार भेंट करने के लिए चॉकलेट, टेडी, ड्राई फ्रूट्स समेत तमाम विकल्प मौजूद हैं। हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले इनमें पांच से दस फीसद तक का इजाफा भी हुआ है। बावजूद इसके खरीददारों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। कपड़े और मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ लगी हुई है।आभूषणों की दुकानों पर भी बढ़ी भीड़: आभूषण की दुकानों पर भी भीड़ दिखाई दे रही है। बहनें भाई के लिए चांदी की राखियां तो भाई बहनों के लिए आभूषण खरीदते नजर आ रहे हैं।
डिजाइनर राखियों की बढ़ी मांग
दून में डिजाइनर राखियों की मांग भी काफी बढ़ गई है। हाउस ऑफ इल्यूजन स्टोर की देविका गुजराल ने बताया कि उनके पास काफी राखी के ऑर्डर आए हैं। जिनमें शंख और मोती वाली डिजाइनर राखियों की खासी डिमांड है। इसी के साथ बच्चों के लिए भी उनकी पसंद को देखते हुए राखियां तैयार की गई हैं। उनकी तैयार राखियां विदेशों में भी भेजी जा रही हैं।
रक्षाबंधन पर दिल्ली रूट पैकहर किसी को घर जाने की जल्दी। चाहे बस में पांव रखने की जगह ही क्यों न हो, लेकिन किसी तरह जद्दोजहद कर बस में चढ़ गए और फिर पूरा सफर खड़े होकर तय किया। रक्षाबंधन पर घर जाने वालों का यह नजारा आइएसबीटी पर देखने को मिला। बसें पूरी तरह फुल रहीं। दिल्ली रूट पर यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा रही। इस रूट पर लगाई गई अतिरिक्त बसें भी कम पड़ गई। दूसरी तरफ, रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों का यही हाल देखने को मिला। रात की ट्रेन में पांव रखने तक की जगह नहीं रही। ट्रेन में दून एक्सप्रेस, काठगोदाम व मसूरी एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली।
रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए यात्रियों की मारामारी शुक्रवार शाम से ही शुरू हो गई थी। जिन लोगों की शनिवार की छुट्टी रहती है, उनमें ज्यादातर शुक्रवार को अपने घर के लिए रवाना हो गए। देर शाम डीएम की ओर से स्कूलों में छुट्टी के आदेश के बाद रात की बसों में अचानक भीड़ काफी बढ़ गई। लोग परिवार सहित घर जाने के लिए आइएसबीटी पहुंच गए। आइएसबीटी पर सबसे ज्यादा रैला दिल्ली रूट पर दिखा। रोडवेज की अतिरिक्त बसें लगाई गई थी लेकिन ये भी कम पड़ती दिखी। वाल्वो व हाईटेक की टिकट बुकिंग तो पहले ही फुल थी। साधारण बसों में सीटें फुल होने पर बड़ी संख्या में यात्रियों ने स्टैंडिंग सफर किया। यूपी रोडवेज ने भी अतिरिक्त बसें लगाई हुई थी। इस वजह से कुछ दबाव जरूर कम हुआ। देहरादून से कुमाऊं की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या भी खासी अधिक रही। हालांकि इस रूट पर बसें कम होने से यात्रियों ने मैक्स कैब व टैक्सी से सफर किया। बताया जा रहा कि शनिवार को भीड़ और बढ़ सकती है। महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने बताया कि रक्षाबंधन पर लंबी दूरी के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। दिल्ली, गुडग़ांव, जयपुर रूट पर अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। इसके साथ ही हल्द्वानी, काठगोदाम व चंडीगढ़ के लिए भी बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। डग्गामार वाहनों ने काटी चांदी
बसें और ट्रेनें कम पड़ जाने से डग्गामार वाहनों की जमकर मौज आई। मैक्स, कैब, टैक्सी व प्राइवेट बस वालों ने यात्रियों को जमकर लूटा। दो सौ रुपये के किराए वाले सफर के डग्गामार वाहनों ने साढ़े तीन सौ से चार सौ रुपये तक वसूले। मजबूरी में यात्रियों को इन वाहनों की मनमानी सहन करनी पड़ी।
भारत रक्षा पर्व-बहनों ने राखी बांधी तो भावुक हुए हिमवीरदेश की आन, बान और शान के लिए परिवार से दूर रहने वाले हिमवीरों की कलाई पर विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने राखी सजाई तो वह भावुक हो गए। उन्होंने बहनों को उपहार तो दिए ही, साथ ही रक्षा का वचन भी दिया। मौका था दैनिक जागरण की ओर से भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) उत्तरी फ्रंटियर के सीमाद्वार स्थित मुख्यालय में 'भारत रक्षा पर्व' का। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी खूब समां बांधा और पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। 'भारत रक्षा पर्व' के तहत विभिन्न स्कूलों की छात्राओं व महिला संगठनों ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां और ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए थे। पिछले दिनों दून पहुंचा रक्षा रथ राखियों को लेकर बार्डर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन छात्राओं ने कुछ राखियां संभाल कर रख ली थी। जिन्हें शुक्रवार को उन्होंने हिमवीरों की कलाई पर बांधा। कार्यक्रम की शुरुआत हिल फाउंडेशन ऐकेडमी की छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ की। इसके बाद नृत्य नाटिका ऐसा देश है मेरा की प्रस्तुति दी। नृत्यों की मनमोहक छटा बिखेरने का सिलसिला एक के बाद एक चलता रहा। इस बीच स्कूली छात्राओं ने हिमवीरों की कलाई पर राखियां बांधी और उन्हें ग्रीटिंग कार्ड्स भी दिए।
23वीं बटालियन आइटीबीपी के कमाडेंट अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि आइटीबीपी के जवानों को हिमवीर इसलिए कहा जाता है, क्योंकि वह 12 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात होकर देश की रक्षा करते हैं। रक्षाबंधन हो या कोई भी पर्व, घर से दूर जवानों को परिवार की याद आती ही है। लेकिन जब एक साथ इतनी बहनों की राखियां कलाई पर सुशोभित होती हैं तो लगता है कि हमारा परिवार साथ है। दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व की सराहना करते हुए कहा कि यह पर्व बहनों का अपने फौजी भाईयों के प्रति स्नेह को दर्शाता है। सैनिक भी सुरक्षा का दायित्व बखूबी निभाते हैं और निभाते रहेंगे। डिप्टी कमांडेंट हरीश चंद्र उप्रेती व मुकेश कुमार ने कहा कि जब सैनिक को राखी मिलती है तो उस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बहनों के इस प्यार को देखते हुए हर कोई भावुक है।
महिलाओं ने विधायक गणेश जोशी को बांधी राखीभाजपा मसूरी मंडल की ओर से आयोजित समारोह में नगर की महिलाओं ने मसूरी विधायक गणेश जोशी को राखी बांधी। हर साल की तरह भाजपा मसूरी मंडल की ओर से झूलाघर के समीप एक वेडिंग प्वांइट में समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान विधायक जोशी ने अपनी बहनों की रक्षा का वचन देकर उन्हें उपहार भी दिए।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिसमें लोकगायक मनोज सागर की रंगारंग प्रस्तुतियों पर महिलाएं जमकर झूमी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् पद्मश्री डॉ. अनिल जोशी उपस्थित रहे। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मदन मोहन शर्मा, मीरा सकलानी, पुष्पा पडियार, अनिता पुंडीर, अनिता धनाई, सरोजनी कैंतुरा, अनिता सक्सेना, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश रावत, अनिल गोदियाल, धर्मपाल पंवार, महामंत्री कुशाल राणा आदि उपस्थित रहे।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने रक्षा बंधन पर बहनों को दिया ये तोहफा, जानिएयह भी पढ़ें: डोरेमोन और निंजा के साथ बाजार में छायी मोदी राखी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।