Move to Jagran APP

माकपा कार्यकर्ताओं ने तहसील में किया प्रदर्शन, बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विकासनगर तहसील में प्रदर्शन कर लॉकडाउन से प्रभावित हुए बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 17 Jun 2020 05:33 PM (IST)
Hero Image
माकपा कार्यकर्ताओं ने तहसील में किया प्रदर्शन, बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग
विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विकासनगर तहसील में प्रदर्शन कर लॉकडाउन से प्रभावित हुए बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग की। उन्होंने सरकार से आयकर के दायरे से बाहर के सभी परिवारों के खातों में छह माह तक साढ़े सात हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने की मांग भी की। कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो से संबंधित, देश के प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी एसडीएम विकासनगर को सौंपा।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विकासनगर तहसील पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में दो लाख से अधिक लोग लॉकडाउन के कारण अन्य शहरों से अपने रोजगार छोड़कर वापस लौटे हैं। आज उनके पास रोजी-रोटी के लिए भी कोई रोजगार नहीं है। 

उन्होंने कहा कि होटल, ढाबे, मनोरंजन केंद्र, शिक्षण संस्थान, असंगठित क्षेत्र से जुड़े लाखों लोग भी बेरोजगार हो गए हैं। सरकार को प्रदेश के इन बेरोजगार हुए लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने आयकर के दायरे में नहीं आने वाले परिवारों को छह माह तक साढ़े सात हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने, मनरेगा के तहत कम से कम दो सौ दिनों का रोजगार और तीन सौ रुपये दैनिक मजदूरी दिए जाने की मांग की। इसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति को छह माह तक दस किलो राशन मुफ्त, श्रम कानूनों में किए गए बदलाव को निरस्त करके बंद पड़े रोजगार के माध्यमों को शुरू किए जाने, सावर्जनिक संपत्तियों को बेचने की कार्रवाई को बंद करने और सभी किसानों-मजदूरों के कर्ज माफ करने की मांग भी कार्यकर्ताओं ने की। 

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, परिवहन सेक्टर को मदद देकर संकट से उबारे सरकार

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील करते हुए मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी विकासनगर एसडीएम के माध्यम से प्रेषित किया। ज्ञापन देने वालों में कमरुद्दीन, पूर्व प्रधान सुंदर थापा, अजीत सिंह, रोशन मौर्य, प्रशांत, ज्वाला, गंगा देवी, रिजवान अली, कामिल खान, सुधा आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड भाजपा ने किया दावा, वर्चुअल रैली से जुड़े 13 लाख लोग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।