Move to Jagran APP

मैक्स के खार्इ में गिरने से एक की मौत, दस घायल

यमकेश्वर में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गर्इ, जबकि करीब दस लोग घायल हो गए हैं। वहीं, वाहन चालक का अभी तक पता नहीं लग पाया है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 22 Jun 2018 08:57 PM (IST)
Hero Image
मैक्स के खार्इ में गिरने से एक की मौत, दस घायल

ऋषिकेश, [जेएनएन]: यमकेश्वर के विनक क्षेत्र में एक मैक्स वाहन करीब 35 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में एक युवक की मौत हुर्इ, जबकि दस लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मैक्स चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे कांडी से ऋषिकेश की ओर आ रहा एक मैक्स वाहन विनक में पातली राजकीय चिकित्सालय के समीप खाई में गिर गया।  घायलों के मुताबिक एक अन्य वाहन द्वारा मैक्स को ओवरटेक किया गया। स्वयं को बचाने के लिए जब चालक ने मैक्स वाहन किनारे किया तो वह लोहे के पैराफिट से टकरा गया। पैराफिट टूट गया और मैक्स वाहन खाई में जा गिरा। 

मार्ग पर चलने वाले अन्य वाहनों में सवार लोगों द्वारा तत्काल 108 सेवा और पुलिस को सूचना देने के साथ बचाव कार्य शुरू किए गए। किसी तरह से घायल 11 लोगों को ऋषिकेश भेजा गया। जिनमें छह लोगों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश और पांच लोगों को एम्स ऋषिकेश में लाया गया। राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों ने संतोष(32 वर्ष) पुत्र दिनेश चंद्र बडोला निवासी पंचूर, ग्राम पंचायत सीला यमकेश्वर को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय में संतोष की पत्नी सोमप्रिया(27 वर्ष), बसंती देवी(63 वर्ष) पत्नी खुशीराम जखमोला निवासी गढ़कोट मांडलू द्वारीखाल, कांती देवी(48 वर्ष) पत्नी रविंद्र कुकरेती निवासी मागथा यमकेश्वर, हाल निवासी बापूग्राम ऋषिकेश और राजेंद्र प्रसाद केशवाल (52 वर्ष) पुत्र गोविंद राम निवासी तुन्ना भृगुखाल यमकेश्वर, नितिन(19 वर्ष) पुत्र देशराज निवासी बिहारीगढ़ सहारनपुर का उपचार किया गया। राजेंद्र प्रसाद केशवाल और नितिन को मामूली चोट आई।

चिकित्सकों ने सोमप्रिया, बसंती देवी और कांति देवी को एम्स रेफर कर दिया। दूसरी 108 सेवा से जगदीश (62 वर्ष) पुत्र भोजे तिमलियाणी यमकेश्वर, साधना जोशी (41 वर्ष) पत्नी सुनील, मदन लाल (72 वर्ष) पुत्र बालकदास, कुसुम (43 वर्ष) पत्नी अशोक तीनों निवासी कांडी यमकेश्वर सहित सिमरन (10 वर्ष) पुत्री अनिल निवासी तोलसारी को एम्स में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत नीलकंठ चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक विकास भारद्वाज ने बताया कि वाहन के चालक का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक मैक्स बिथ्याणी यमकेश्वर निवासी संजय नेगी की है।

यह भी पढ़ें: देहरादून में सड़क हादसे में दो छात्रों की हुई मौत

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में दंपति समेत तीन की मौत, दो घायल

यह भी पढ़ें: शराब से लदा ट्रक खाई में गिरा, चालक व हेल्पर घायल  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।