Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में कॉलेजों में न्यूनतम 180 दिन पढ़ाई अनिवार्य, पढ़िए पूरी खबर

उत्‍तराखंड के सभी सरकारी सहायताप्राप्त अशासकीय और निजी कॉलेजों में 180 दिन की पढ़ाई अनिवार्य की जाएगी।

By Edited By: Updated: Tue, 08 Oct 2019 07:59 PM (IST)
Hero Image
उत्‍तराखंड में कॉलेजों में न्यूनतम 180 दिन पढ़ाई अनिवार्य, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून, राज्य ब्यूरो। राज्य के प्रत्येक सरकारी डिग्री कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही प्रदूषणमुक्त वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसमें ग्रीन कैंपस और क्लीन कैंपस मुहिम पर जोर दिया जाएगा। विभाग के अधिकारी क्लीन गांव और ग्रीन गांव की मुहिम को परवान चढ़ाने को एक-एक गांव को गोद लेंगे। सभी सरकारी, सहायताप्राप्त अशासकीय और निजी कॉलेजों में 180 दिन की पढ़ाई अनिवार्य की जाएगी।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने सोमवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि सरकारी डिग्री कॉलेज में शैक्षिक वातावरण सरकार की प्राथमिकता में है। साथ ही कॉलेज कैंपस को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर को धूम्रपानमुक्त, प्लास्टिक मुक्त और प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा। ग्रीन व क्लीन कैंपस के लिए कॉलेजों में संगोष्ठी होंगी। पहले दो कॉलेजों में राज्यपाल और मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में संगोष्ठी में आमंत्रित रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: अब नीट से ही भरी जाएंगी मेडिकल की सभी सीटें, पढ़िए पूरी खबर

बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक कॉलेज में विद्यार्थियों की उपस्थिति के बारे में उनके अभिभावकों को पत्र भेजकर बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को गोद लिए गांव को प्लास्टिकमुक्त, नशामुक्त और प्रदूषणमुक्त बनाने के साथ ही स्वच्छता और हरियाली के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करना होगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा सलाहकार समिति उपाध्यक्ष दीप्ती रावत, उच्च शिक्षा प्रभारी सचिव अशोक कुमार, रूसा सलाहकार एसएच रावत व केडी पुरोहित समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: यहां दाखिले के संकट से जूझ रहे आयुष कॉलेजों को मिली राहत, जानिए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।