विदेश भेजने का झांसा दे चार युवकों की रकम हड़पी Dehradun News
अजबपुर कलां में प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले पर चार युवकों ने विदेश भेजने के नाम पर 46 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 21 Aug 2020 08:48 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। अजबपुर कलां में प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले पर चार युवकों ने विदेश भेजने के नाम पर 46 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने एजेंसी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
देहरादून के बंजारावाला में रहने वाले शक्ति प्रसाद बिजल्वाण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घटना करीब एक साल पहले की है। उनके पड़ोस में रहने वाले सुनील पंवार ने बताया कि उसका रिश्तेदार रविंद्र कैंतुरा निवासी टिहरी गढ़वाल, माता मंदिर रोड अजबपुर कलां में प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है और कई बेरोजगारों की विदेश में नौकरी लगवा चुका है। एक दिन रविंद्र कैंतुरा का उनके पास फोन आया। उसने सुनील का हवाला देते हुए विदेश भेजने की पूरी प्रक्रिया समझाई। कहा कि चार युवकों को विदेश भेजने के लिए सिक्योरिटी मनी के तौर पर 46 हजार रुपये जमा कराने होंगे। विदेश में नौकरी लगने के बाद यह रकम उनके खातों में वापस जमा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: देहरादून में सेवानिवृत्त आइएफएस से 50 हजार रुपये की ठगी, ऐसे लिया झांसे में
उसकी बातों में आकर उनके चार रिश्तेदारों शसवीर सिंह ने दस हजार, अजीत चमोली, रविंद्र मनवाल व हरीश रतूड़ी ने 12-12 हजार रुपये दे दिए। यह रकम जुलाई 2019 में दी गई थी। तब से एक साल बीत जाने के बाद न तो उन्हें वीजा मिला और न ही वह विदेश जा पाए। इस बीच जब रविंद्र कैंतुरा से रकम वापस करने को कहा गया तो वह धमकी देने लगा। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: चिकित्सक को नौकरी का झांसा देकर ठगे साढ़े सात लाख रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।