स्विमिंग सिखाने के दौरान नाबालिग छात्रा का किया यौन शोषण
स्विमिंग सिखाने के दौरान नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के मामले को लेकर बाल आयोग की टीम ने पेसलवीड स्कूल का निरीक्षण किया। यहां कई खामियां पाई गई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 03 Jan 2019 08:36 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। स्विमिंग सिखाने के दौरान नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के मामले को लेकर बाल आयोग की टीम ने गुरुवार को पेसलवीड स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल में कई खामियां मिली। स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले तो जहां पर स्विमिंग पूल है उसके पास में ही कार्यक्रम स्थल भी है। जहां लोगों का बेरोकटोक आना-जाना होता है। आयोग ने स्कूल प्रबंधन को जल्द खामियां दूर करने का निर्देश देते हुए वस्तुस्थिति से शिक्षा महानिदेशालय व एसएसपी निवेदिता कुकरेती को रिपोर्ट भेजते हुए कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
बता दें कि बीते 13 दिसंबर को एक अभिभावक ने पुलिस को शिकायत की थी कि पेसलवीड स्कूल में अध्ययनरत उसकी नाबालिग बेटी से वहां का स्विमिंग टीचर छेड़खानी करता है, लेकिन पुलिस मामूली कार्रवाई कर इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। सोमवार को छात्रा की अभिभावक ने प्रेस कान्फ्रेंस कर स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भी पत्र भेजा था। छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला होने के चलते गुरुवार को बाल आयोग की टीम अचानक स्कूल पहुंच गई।
यहां टीम परिसर का निरीक्षण करने के बाद स्विमिंग पूल भी गई। जांच में सामने आया कि स्कूल में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है और स्विमिंग पूल भी तकरीबन डेढ़ सौ सीढ़ियां उतर कर गहराई में बनाया गया है। यही नहीं स्विमिंग पूल के पास आयोजन स्थल भी बनाया गया है, जहां लोगों का बेरोक-टोक आना-जाना होता है। ऐसे में स्विमिंग कास्ट्यूम में मौजूद लड़कियों को शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। इस पर आयोग ने जब स्कूल प्रबंधन से पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।
यह है मामला
पेसलवीड स्कूल की एक छात्रा ने बीते 13 दिसंबर को स्विमिंग टीचर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। छात्रा ने अपने अभिभावक को बताया कि स्वीमिंग टीचर उसे अनावश्यक छूता है और छेड़खानी करता है। मामले में राजपुर पुलिस ने उसी दिन सुरेंद्र पाल पुत्र जोगेंद्र पाल निवासी विकासनगर सियोना चौक पटियाला पंजाब व उसकी पत्नी रोशनी के खिलाफ छेड़खानी और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बीते 15 दिसंबर को पुलिस ने आरोपित स्वीमिंग टीचर को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया। बाद में स्कूल प्रबंधन ने टीचर को निलंबित कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली।
यह भी पढ़ें: किशोरी से घर में घुसकर छेड़छड़ा, शोर मचाने पर आरोपित फरार
यह भी पढ़ें: चमोली में चाकू की नोक पर छात्रा से हुआ सामूहिक दुष्कर्म
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।