Move to Jagran APP

Dehradun: भीमावाला में जल्द दूर होगी पेयजल की समस्या, विधायक ने 273.56 लाख रुपये की योजना का किया भूमि पूजन

विधायक ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड विकासनगर की भीमावाला कैनाल रोड़ पर नलकूप छिद्रण पंप हाऊस निर्माण अवर जलाशय निर्माण व पाईप लाईन विस्तार कार्यों का भूमि पूजन किया। शिलान्यास समारोह में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना के पूरा होने से हजारों की आबादी को शुद्ध पेयजल मुहैया होगा। भीमावाला पेयजल योजना में 273.56 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य की शुरुआत हुई।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Wed, 26 Jul 2023 06:54 PM (IST)
Hero Image
भीमावाला विधायक ने 273.56 लाख रुपये की योजना का किया भूमि पूजन
जागरण संवाददाता, विकासनगर: विधायक ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड विकासनगर की भीमावाला कैनाल रोड़ पर नलकूप छिद्रण, पंप हाऊस निर्माण, अवर जलाशय निर्माण व पाईप लाईन विस्तार कार्यों का भूमि पूजन किया।

योजना के पूरा होने से हजारों आबादी के लिए पेयजल सुविधा

शिलान्यास समारोह में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना के पूरा होने से हजारों की आबादी को शुद्ध पेयजल मुहैया होगा। भीमावाला निवासी ईश्वर सिंह द्वारा नलकूप निर्माण के लिए भूमि दी, जिसमें भीमावाला पेयजल योजना में 273.56 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य की शुरुआत करायी गयी। इस योजना के बनने से ग्राम पंचायत भीमावाला क्षेत्र में पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा।

मौजूद रहे लोग

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विकासनगर जसविन्दर सिंह बिट्टू, ग्राम प्रधान भीमावाला रेखा देवी, जल संस्थान के जलकल अभियन्ता जयपाल सिंह चौहान, अपर सहायक अभियन्ता संजय सैलवाल, कनिष्ठ अभियन्ता आलेन्द्र सिंह, रामपाल, कुलदीप, विनय कुमार, कुरेडिया, प्रेम, रिकेश शर्मा, श्याम लाल गौतम कुमार, यशपाल, प्रत्यक्ष, प्रवीण कुमार, अर्जुन कुमार, रोशन नेगी, जितेन्द्र कुमार रिंकू, ईलम चंद आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।