Move to Jagran APP

भाजपा विधायक महेश नेगी दोबारा बयान दर्ज कराने पहुंचे सीओ सदर के कार्यालय

भाजपा विधायक महेश नेगी दुष्कर्म के आरोप की जांच में शुक्रवार को शाम चार बजे दोबारा बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर के कार्यालय पहुंचे।

By Edited By: Updated: Sat, 22 Aug 2020 09:06 AM (IST)
Hero Image
भाजपा विधायक महेश नेगी दोबारा बयान दर्ज कराने पहुंचे सीओ सदर के कार्यालय
देहरादून, जेएनएन। भाजपा विधायक महेश नेगी दुष्कर्म के आरोप की जांच में शुक्रवार को शाम चार बजे दोबारा बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर के कार्यालय पहुंचे। इस प्रकरण की जांच कर रहे सीओ सदर अनुज कुमार ने विधायक से करीब पौन घंटे तक पूछताछ की।

इस दौरान विधायक से आरोप लगाने वाली महिला से जान-पहचान, बातचीत और मुलाकात को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए। सीओ सदर ने बताया कि अब महिला के पति और विधायक के बेटे को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। अभी शिकायतों के आधार पर ही जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में इधर-उधर से भी साक्ष्य जुटाए जाएंगे। महेश नेगी अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट सीट से विधायक हैं। अब महिला के पति ने भी बताया जान को खतरा अब आरोपित महिला के पति ने भी अपनी जान को खतरा बताया है। 

इससे पहले महिला ने अपनी और बच्ची की जान को खतरा बताया था। महिला के पति का कहना है कि उसे बयान दर्ज कराने के लिए शामली (उत्तर प्रदेश) से कई घंटों का सफर करके देहरादून पहुंचना है। ऐसे में रास्ते में उसकी जान को खतरा हो सकता है। सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि अब लीगल नोटिस भेजकर महिला के पति को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।

विधायक की पत्नी की ओर से दी गई ब्लैकमेलिंग के आरोप की तहरीर में पुलिस ने महिला के पति को भी आरोपित बनाया है। इस मामले में पुलिस साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने विधायक की पत्नी व महिला की वाट्सएप की जांच की है।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला से पूछताछ

अरुण मोहन जोशी (डीआइजी) का कहना है कि हर कोण से मामले की जांच की जा रही है। जो भी शिकायतपत्र अब तक मिले हैं, उन्हें जांच में शामिल किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक महेश नेगी ने सीओ के समक्ष दर्ज कराए बयान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।