ऋषिकेश में मोबाइल चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने एक घर से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपित को पांच घंटे में दबोचा लिया। आरोपित के पास से चोरी किया मोबाइल बरामद किया है। आरोपित पहले भी मोबाइल छीनने के आरोप में जेल जा चुका है।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Sun, 04 Jul 2021 05:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : कोतवाली पुलिस ने एक घर से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपित को पांच घंटे में दबोचा लिया। आरोपित के पास से चोरी किया मोबाइल बरामद किया है। आरोपित पहले भी मोबाइल छीनने के आरोप में जेल जा चुका है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि विजय शंकर राजभर निवासी चंद्रेश्वर नगर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार रात वह घर पर सो रहे थे। इस बीच किसी ने उसका मोबाइल और पर्स चुरा लिया। जिसमें कुछ रुपये, आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि था। आस-पड़ोस के सीसीटीवी में चोरी कर घर से निकलता एक व्यक्ति दिखाई दिया। शुक्रवार शाम भैरव मंदिर के पास से सीसीटीवी में नजर आ रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की तलाशी लेने पर चोरी किया मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अर्जुन अरोड़ा निवासी भैरव कालोनी, ऋषिकेश बताया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित युवक नशे का शौक पूरा करने लिए चोरी करता है। वह पहले भी मोबाइल छीनने के आरोप में जेल जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Ankita Murder Case: अनुज की नजदीकी ने बढ़ाई अंकित और निवेदिता के बीच दूरी!
टेंपो स्टैंड में हंगामा कर रहे तीन लोग गिरफ्तारथाना मुनिकीरेती पुलिस ने शिवानंद गेट टेंपो स्टैंड पर हंगामा कर रहे तीन व्यक्तियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर किया।
थाना मुनिकीरेती पुलिस को बीती रात्रि सूचना मिली कि शिवानंद गेट टेंपो स्टैंड पर कुछ व्यक्ति झगड़ रहे हैं। मौके पर चौकी प्रभारी कैलाश गेट अमित कुमार मय पुलिस बल पहुंचे। मौके पर हंगामा कर रहे अमित पाल निवासी भैरव कॉलोनी 14 बीघा ऋषिकेश,निखिल शर्मा निवासी गुमानीवाला हनुमान मंदिर ऋषिकेश,हर्ष अग्रवाल निवासी गली नंबर दस गुमानीवाला थाना कोतवाली ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।यह भी पढ़ें-Cyber Crime: साइबर ठगों का देशभर में फैला है जाल, 108 अपराधों में पाई गई संलिप्तता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।