Doon Medical College Hospital के VVIP वार्ड की सुरक्षा ताक पर, चोरी हुआ पूर्व दायित्वधारी का मोबाइल
Uttarakhand News पूर्व दायित्वधारी मोहन सिंह रावत गांववासी इन दिनों दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय (Doon Medical College Hospital) में भर्ती हैं। 10 अगस्त को उनका मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने आसपास फोन ढूंढा लेकिन नहीं मिला। जिस पर उन्होंने शहर कोतवाली में तहरीर दी।
By Nirmala BohraEdited By: Updated: Sat, 13 Aug 2022 11:56 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand News : दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय (Doon Medical College Hospital) में वीवीआइपी वार्ड (VVIP Ward) तक की सुरक्षा ताक पर है। यहां भर्ती पूर्व दायित्वधारी का मोबाइल चोरी कर लिया गया। उन्होंने इसे लेकर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
शहर कोतवाली में दी तहरीर
पूर्व दायित्वधारी मोहन सिंह रावत गांववासी इन दिनों दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय (Doon Medical College Hospital) में भर्ती हैं।
वीवीआइपी वार्ड (VVIP Ward) के सेफ हाउस-एक में वह भर्ती हैं। 10 अगस्त की शाम तीन से पांच बजे के बीच यहां से उनका मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने आसपास फोन ढूंढा, लेकिन नहीं मिला। जिस पर उन्होंने शहर कोतवाली में तहरीर दी।
शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि उनकी तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बता दें, अस्पताल में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।