Move to Jagran APP

मोदीजी ने मेरा सि‍र कलम कर दिया : हरीश रावत

निवर्तमान मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मेरा कसूर क्‍या था, मोदी जी ने मेरा सिर कलम कर दिया।

By sunil negiEdited By: Updated: Sat, 02 Apr 2016 07:58 PM (IST)
Hero Image

देहरादून। निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मेरा कसूर क्या था, जो मोदी जी ने मेरा सिर कलम कर दिया। आज साधुराम इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 'मैं जनता से पूछता हुं कि मेरा कसूर क्या था। क्या मैंने विकास करके कोई गलती की। क्या बेरोजगारों के रोजगार की बात करके, महिला विकास की बात करके मैंने कोई गलती की, लेकिन ये बात भाजपाइयों को हजम नहीं हुई और मोदीजी ने मेरा सिर कलम कर दिया'।
हरीश रावत ने कहा कि अब मैं जनता व भगवन की शरण में आ गया हुं। साथ ही भाजपावालों को चेतना चाहता हुं कि मेरी हड्डियां अभी बूढ़ी नहीं हुई हैं। यदि भाजपा में दम है तो आज भी मैं दो-दो हाथ करने को तैयार हूं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने प्रदेश में दल बदल की परंपरा शुरू कर दी है, जो किसी भी राज्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा के यदि उनसे शिकायत थी तो शिकायत करने के और भी कई तरीके थे, लेकिन उनकी सरकार को बर्खास्त करके राज्य में गलत परंपरा की शुरुआत की है। अब में उत्तराखंड की लड़ाई लड़ रहा हूं।
वहीं हरीश रावत के भाषण के दौरान बिजली गुल हो गई, जिससे वह करीब 10 मिनट तक बिना माइक ही भाषण देते रहे।
पढ़ें:-उत्तराखंड : हरीश रावत की गाड़ी पर पथराव, भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।