Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में Monsoon Season के लिए एसडीआरएफ ने कसी कमर, 75 टीमें तैनात; अलर्ट रहने के निर्देश

Monsoon in Uttarakhand जौलीग्रांट के एसडीआरएफ मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बैठक ली। कहा कि मानसून सीजन को देखते हुए राज्य भर में एसडीआरएफ की 75 टीमें तैनात की गई है। इसके साथ ही संचार विहीन क्षेत्र में सेटेलाइट फोन का उपयोग करने के भी निर्देश दिए है।

By mahendra singh chauhan Edited By: Nirmala Bohra Published: Sun, 30 Jun 2024 08:39 AM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2024 08:39 AM (IST)
Monsoon in Uttarakhand: अतिवृष्टि, भूस्खलन, बादल फटना आदि घटनाओं को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश

संवाद सहयोगी, जागरण डोईवाला। Monsoon in Uttarakhand: मानसून सीजन को देखते हुए राज्य भर में एसडीआरएफ की 75 टीमें तैनात की गई है। जिसमें से 15 रेस्क्यू टीम जबकि 60 सब टीमों को तैनात किया गया है।

जौलीग्रांट के एसडीआरएफ मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बैठक ली। जिसमें मानसून सीजन के दौरान घटित होने वाली घटनाएं जिसमें अतिवृष्टि, भूस्खलन, बादल फटना आदि घटनाओं को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बैठक ली

सेनानायक ने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित करें। साथ ही गढ़वाल में हरिद्वार, ऋषिकेश और कुमाऊं के ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, टनकपुर में रेस्क्यू टीमों को फ्लड उपकरणों के साथ अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

वहीं एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट बटालियन हेड क्वार्टर में दो टीमों को बैकअप में आवश्यक उपकरणों के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है। वही उन्होंने बादल फटने की घटनाओं के मध्य नजर नौ रेस्क्यू टीम और 26 सब टीमों को पहाड़ी क्षेत्रों में तैनात किया है। इसके साथ ही संचार विहीन क्षेत्र में सेटेलाइट फोन का उपयोग करने के भी निर्देश दिए है।

सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि एसडीआरएफ की सभी टीम मानसून सीजन को लेकर सतर्क और तैयार है सभी आवश्यक उपकरणों और संसाधनों से सुसज्जित है। ताकि राहत और बचाव कार्य प्रभावी ढंग से किया जा सके। बैठक में उप सेनानायक मिथिलेश कुमार , सहायक सेनानायक श्याम दत्त नौटियाल, निरीक्षक प्रमोद रावत, रविंद्र सजवाण , उप निरीक्षक जयपाल राणा आदि मौजूद रहे।

स्वर्ण पदक विजेताओं को किया सम्मानित

डोईवाला: सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित उत्तराखंड पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2024 में जुडो एवं ताइक्वांडो के 57 किलोग्राम भार में प्रतिभाग करते हुए स्वर्ण पदक हासिल करने वाली आरक्षी शिवानी पोखरियाल व वुशू प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सागर सिंह को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.