उत्तराखंड में मानसून की बारिश सामान्य से 23 फीसद कम, पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड में सामान्य से 23 फीसद कम बारिश हुई है। अभी तक राज्य में बारिश 1019.2 मिलीमीटर बारिश होनी थी पर इस अवधि में केवल 788.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 05 Sep 2019 04:46 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। राज्य में मानसून अंतिम पड़ाव पर है और अभी तक उत्तराखंड में सामान्य से 23 फीसद कम बारिश हुई है। राज्य में 24 जून को मानसून के दस्तक देने के बाद से करीब 70 दिन बाद बुधवार तक प्रदेश में बारिश 1019.2 मिलीमीटर बारिश होनी थी, लेकिन इस अवधि में केवल 788.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
राज्य के सात जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई। इस अवधि में एकमात्र बागेश्वर में बारिश सामान्य से 32 फीसद अधिक हुई है। अक्सर सामान्य से अधिक बारिश वाले तीन पहाड़ी जिले पौड़ी, टिहरी व उत्तरकाशी में इस साल मानसून की बारिश 65 फीसद के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। इस अवधि में सबसे कम बारिश पौड़ी में 48 फीसद जबकि टिहरी में सामान्य से 42 फीसद व उत्तरकाशी में 35 फीसद कम बारिश हुई। जो शीतकालीन सीजन के लिए कृषि एवं बागवानी पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। इस बार प्रदेश के 13 में से केवल दो जिलों में ही बारिश का आंकड़ा अभी तक सामान्य से कुछ ऊपर है।
'मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि चार सितंबर तक प्रदेशभर में सामान्य से 23 फीसद कम बारिश हुई है। यह आंकड़ा सामान्य से कुछ कम है आशा है कि आने वाले सप्ताह में यह आंकड़ा 18 फीसद से नीचे पहुंच जाएगा जो सामान्य ही माना जाता है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: लगातार बाधित हो रहे चारधाम यात्रा मार्ग, बागेश्वर में पांच परिवार बेघर
बीते सप्ताह हुई प्रदेशभर में अच्छी बारिश
29 अगस्त से चार सितंबर के बीच उत्तराखंड में सामान्य से 24 फीसद अधिक बारिश हुई। इस अवधि में सबसे कम बागेश्वर जिले में सामान्य से 192 फीसद अधिक बारिश हुई। इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले में 183 फीसद, चमोली में मे 104 फीसद सामान्य से अधिक बारिश हुई। जबकि नैनीताल में 80, अल्मोड़ा में 25, पिथौरागढ़ में 36, उत्तरकाशी में 22 फीसद बारिश सामान्य से अधिक रिकार्ड की गई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बदरी धाम में चौथे दिन भी फंसे रहे 1300 श्रद्धालु
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।