Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में मानसून की रफ्तार पड़ी धीमी, तापमान में इजाफा

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार कुछ सुस्त पड़ गई है। आसमान साफ रहने से मैदानी जिलों के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 05 Aug 2020 07:47 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में मानसून की रफ्तार पड़ी धीमी, तापमान में इजाफा
देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार कुछ सुस्त पड़ गई है। पिछले तीन दिन से ज्यादातर जिलों में न के बराबर बारिश हुई है। अगले दो दिनों में भी बारिश के कम ही आसार हैं। आसमान साफ रहने से मैदानी जिलों के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई है। उधर, पिथौरागढ़ में अब भी दुश्वारियां बरकरार हैं। चीन सीमा को जोडऩे वाले मार्ग 18 दिन से नहीं खुले हैं। 

मंगलवार को कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर को छोड़ अन्य जिलों में दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहे। जिससे मैदानी जिलों में उमस ने बेहाल किया। पिथौरागढ़ समेत आसपास के इलाकों में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण अब भी कई संपर्क मार्ग बंद हैं। चीन सीमा को जोडऩे वाले तवाघाट-घटियाबगड़-लिपुलेख मार्ग, तवाघाट-सोबला-तिदांग मार्ग पर दस दिन से आवाजाही ठप है। मिलम-मुनस्यारी मार्ग लगातार 18वें दिन भी बंद रहा। इधर, गढ़वाल में बदरीनाथ और केदारनाथ मार्ग भी भूस्खलन के कारण घंटों बाधित रहे।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर व चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में बारिश के आसार कम हैं। इससे तापमान में भी इजाफा होने की आशंका है। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: बारिश का सिलसिला कुछ थमने के बावजूद उत्तराखंड में दुश्वारियां बरकरार

प्रमुख शहरों का तापमान

  • शहर---------------अधिकतम---------------न्यूनतम
  • देहरादून---------------34.0---------------24.7
  • मसूरी-----------------26.2---------------17.9
  • टिहरी----------------26.0--------------- 19.6
  • उत्तरकाशी----------27.3---------------18.6
  • हरिद्वार-------------36.4--------------- 25.0
  • जोशीमठ-------------26.2---------------18.3
  • पिथौरागढ़------------30.2---------------19.2
  • अल्मोड़ा--------------29.3---------------20.1
  • मुक्तेश्वर-------------22.0---------------16.8
  • नैनीताल--------------23.2---------------18.2
  • चंपावत---------------26.5---------------18.7
  • ऊधमसिंह नगर------35.0---------------26.2
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बंद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।