उत्तराखंड में चार दिन में सिर्फ दो घंटे हुई मानसून की बारिश
चार दिनों में उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के सात जिलों में मात्र दो घंटे की बारिश हुई। मानसून आने का एहसास केवल कुमाऊं क्षेत्र में हुआ।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 27 Jun 2019 09:11 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में 24 जून को पहुंचे मानसून को आए करीब चार दिन बीते चुके हैं और इन चार दिनों में गढ़वाल मंडल के सात जिलों में मात्र दो घंटे की बारिश हुई। मानसून आने का एहसास केवल कुमाऊं क्षेत्र में हुआ। 24 जून को हल्द्वानी एवं आसपास के क्षेत्रों में 15 घंटे 180 एमएम झमाझम बारिश हुई है। इसके बाद पिछले 36 घंटे से कुमाऊं में भी हल्के बादल एवं कहीं-कहीं बूंदाबांदी ही हो रही है। जिससे निचले इलाकों में तापमान बढऩे और उमस से लोग बेहाल हैं।
देहरादून एवं मसूरी मे लगातार दो दिन से पारा सामान्य से पांच डिग्री ऊपर चढ़ा हुआ है। गुरुवार तड़के दून के कुछ हिस्सों में कुछ देर हल्की बारिश हुई। जबकि दोपहर बाद चमोली जिले में तेज हवा के साथ हल्की बारिश से तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार रात को केदारनाथ में बारिश हुई जबकि गुरुवार दिन में उत्तरकाशी जिले में भी हल्की बारिश होने से गर्मी से कुछ सुकून मिला। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 24 घंटे में उत्तराखंड में मौसम साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं।
कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। उधर, चारधाम सहित टिहरी, पौड़ी एवं हरिद्वार में जिले में दिन में हल्के बादल छाये रहने से गर्मी एवं उमस से लोग बेहाल दिखे। देहरादून एवं मसूरी में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 36.7 व 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मसूरी का अधिकतम व न्यूनतम क्रमश: 26.3 व 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
इन शहरों में भी चढ़ा तापमान
- शहर----------------अधि--------न्यूनतम
- हरिद्वार------------38.9--------26.1
- उत्तरकाशी--------30.1--------16.2
- अल्मोड़ा-----------29.9--------16.2
- पंतनगर-----------36.2--------26.3
- पिथौरागढ़---------32.4--------15.2
- मुक्तेश्वर---------26.4----------15.1
- चम्पावत----------25.2------------16.1
पौड़ी के विकासखंड थलीसैंण के मुसेटी की एक युवती की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त युवती गांव के समीप से ही चारा पत्ती लेकर घर लौट रही थी। युवती को स्वाथ्य केंद्र थलीसैंण लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार की सायं की है। मुसेटी गांव निवासी सुरेश रावत की 21 वर्षीय पुत्री अंजली चारा पत्ती लेने के लिए समीप के ही जंगल में गई थी। सायं को घर लौटते समय अचानक मौसम खराब होने और आकाशीय बिजली उसके ऊपर जा गिरी।
उत्तरकाशी के नौगांव में तूफान से गौशाला की उड़ी छत
गुरुवार की देर शाम को यमुना घाटी में तूफान चलने के कारण खासा नुकसान हुआ है। नौगांव प्रखंड के मंजियाली गांव में चैन सिंह राणा के गौशाला की छत आंधी से उड़ गई। जिसमें घोड़ा व बैल आदि मवेशी बंधे थे। ग्राम प्रधान बलदेव सिंह ने प्रशासन को इस घटना की सूचना दी तथा मुआवजे की मांग की है। इसके अलावा कई अन्य स्थानों समेत स्योरी फल पट्टी में नाशपाती के फल गिरने की भी सूचना है। वहीं नौगांव दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के देवलसारी खंड के समीप खड़ी कार में तूफान के दौरान एक पेड़ की बड़ी टहनियां टूट कर गिरी। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। गजेंद्र नौटियाल ने बताया कि गाड़ी को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है। कहा कि अचानक आयी आंधी से पेड़ की बड़ी टहनियां टूट कर गाड़ी की छत पर गिर गई।
आंधी से पेड़ टूटकर सड़क पर गिरा, कार क्षतिग्रस्तजिला मुख्यालय गोपेश्वर में तेज आंधी से भारी भरकम पेड़ टूटकर सड़क पर जा गिरा, जिससे एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीआरएफ ने घंटों मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया। इस दौरान सड़क से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में दिन तक मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद अचानक तेज आंधी आई। आंधी से गोपेश्वर पेट्रोल पंप मोटर मार्ग पर पुलिस थाने के पीछे भारी भरकम पेड़ टूटकर कर सड़क पर गिर गया, यहां पर खड़ी एक कार इससे क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर पेड़ गिरने के बाद वाहनों की आवाजाही बाजार से हटाकर बाईपास से कराई गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पेड़ को हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारु कराई। वहीं दोपहर बाद जिले में आसमान में बाद छाने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने से गर्मी से राहत मिली है। बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भी शाम को बूंदाबांदी हुई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सात जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक, पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, नैनीताल में भारी बारिश से गिरा पेड़ लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।