Move to Jagran APP

देहरादून की 66.85 फीसद आबादी बनी मतदाता, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून में अब मतदाताओं की संख्या बढ़कर 14.27 लाख को पार कर गई है और फरवरी की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 37 हजार 212 का इजाफा हुआ है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 29 Mar 2019 09:10 AM (IST)
Hero Image
देहरादून की 66.85 फीसद आबादी बनी मतदाता, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून, जेएनएन। लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की मशीनरी ने मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया है। अब मतदाताओं की संख्या बढ़कर 14.27 लाख को पार कर गई है और फरवरी की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 37 हजार 212 का इजाफा हुआ है।

निर्वाचन तंत्र ने अनुमान लगाया है कि इस समय दून की आबादी करीब 21 लाख, 35 हजार, 526 है। जबकि मतदाताओं की संख्या 14 लाख, 27 हजार, 640 हो गई है। इस तरह देखें तो देहरादून जिले की 66.85 फीसद आबादी को मतदान का अधिकार प्राप्त हो गया है। 

फरवरी में आयोग ने मतदाताओं की अनंतिम सूची जारी की थी और अब सूची अंतिम रूप से जारी कर दी गई है। सबसे अधिक मतदाता हरिद्वार लोकसभा सीट का हिस्सा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हैं और इसके बाद टिहरी लोकसभा सीट का हिस्सा रायपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता बढ़े हैं। इसी सीट का हिस्सा चकराता क्षेत्र में सबसे कम नए मतदाता जुड़े हैं। नए मतदाताओं को मताधिकार की जागरूकता से भी जोड़कर देखा जा सकता है। यानी कि ये वोटर सौ फीसद मतदान का रिकॉर्ड कायम कर कांटे की टक्कर वाली स्थिति में चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 'आधार' की उलझन में फंसा आमजन, सुध लेने वाला कोई नहीं

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में आधी आबादी पर सियासी दलों की नजर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।