शातिर ने रिटायर्ड अधिकारी के खाते से उड़ाए 2.22 लाख रुपये
सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी के बैंक खाते से शातिर ने 222499 रुपये निकाल लिए। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 13 Jun 2020 11:47 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी के बैंक खाते से शातिर ने 2,22,499 रुपये निकाल लिए। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लोकेंद्र बहुगुणा चौकी इंचार्ज लक्ष्मण चौक के अनुसार अनिल कुमार जिंदल सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हैं। बीते 18 मार्च को उनके खाते से 2,22,499 रुपये उड़ गए। अनिल ने 19 मार्च को केनरा बैंक शाखा, साइबर ब्रांच और लक्ष्मण चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन लॉकडाउन के कारण बैंक की ओर से कार्रवाई नही हो पाई। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि अनिल की बेटी ने पंजाब में किसी कंपनी से ऑनलाइन शॉपिंग की थी। सामान पसंद न आने पर उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर पर संपर्क करना चाहा, लेकिन नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को उक्त कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए पैसे वापस करने के लिए बैंक खाते की जानकारी मांगी। इसके बाद उनके खाते से पैसे उड़ गए।
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने बुजुर्ग के चार बैंक खातों से उड़ाए पांच लाख रुपये Haridwar News
17 लाख की ठगीडाकरा बाजार निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर प्लॉट दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंधी शिकायत डीआइजी को सौंपी है। सुशील कुमार ने बताया कि वह कैंट बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उनके एक परिचित व्यक्ति ने दुकान के लिए डाकरा मुख्य मार्ग पर प्लॉट दिलाने के नाम पर कुछ लोगों से मिलाया। प्लॉट का सौदा 46 लाख रुपये में तय हुआ। सुशील कुमार ने बताया कि उन्होंने कार और जेवर बेचकर आरोपितों को 17 लाख रुपये बयाने के रूप में दिए। लेकिन अब आरोपित प्लॉट दिलाने में आनाकानी कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।