चुनावी माहौल में पुलिस सक्रिय, कार से डेढ़ लाख की रकम बरामद
लोकसभा चुनाव में तैनात सर्विलांस टीम ने डोईवाला क्षेत्र के रानीपोखरी में चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख रुपये कैश बरामद किया है। ऋषिकेश से देहरादून आ रही कार से यह रकम बरामद हुई है।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 27 Mar 2019 09:58 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। लोकसभा चुनाव में तैनात सर्विलांस टीम ने डोईवाला क्षेत्र के रानीपोखरी में चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख रुपये कैश बरामद किया है। ऋषिकेश से देहरादून आ रही कार से यह रकम बरामद हुई है। रकम को सीज कर डोईवाला थाने में जमा करा दिया गया है। साथ ही रकम के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
डोईवाला क्षेत्र में तैनात स्टेटिक सर्विलांस टीम रानीपोखरी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ऋषिकेश से दून आ रही होंडा सिटी कार की चेकिंग की गई तो उसमें एक लाख 49 हजार रुपये की नकदी मिली। इस बारे में कार में सवार गौतम चक्रवर्ती और सोनू कुमार से पूछताछ की गई तो वह रकम को लेकर ठोस जानकारी नहीं दे पाए। इस पर टीम प्रभारी नामवीर सिंह ने रकम को सील कर दिया। सहायक निर्वाचन अधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि रकम को लेकर कार में सवार लोगों ने कोई सटीक प्रमाण नहीं दिए हैं। ऐसे में रकम को सील कर दिया है।
कार में सवार दोनों लोग चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश के रहने वाले हैं। इस मामले में दोनों से रकम को लेकर प्रमाण देने को कहा है। साथ ही पुलिस और सर्विलांस टीम रकम के बारे में अपने स्तर से भी जानकारी जुटा रही है।
अब तक 86.94 लाख की नगदी व 81.26 लाख की पकड़ी शराब
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में आयोग का सख्त रुख बरकरार है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश में अभी तक 86.94 लाख रुपये की नगदी और 81.26 लाख रुपये की शराब पकड़ी गई है। इसके अलावा 91 अवैध शस्त्र पकड़े जाने के साथ ही 21 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए हैं। विभिन्न मामलों में पुलिस ने 569 और आबकारी महकमे ने 200 मुकदमें दर्ज किए हैं।
प्रदेश में 10 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू की गई थी। इसके बाद आयोग के निर्देशों पर जिला स्तर पर कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में अभी तक पुलिस और आबकारी विभाग ने अंग्रेजी, देशी, कच्ची और बीयर मिलाकर कुल 20347 लीटर शराब पकड़ी है। इसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 81.26 लाख रुपये है। इसके अलावा अभी तक 8694090 रुपये का कैश पकड़ा है। इसमें सबसे अधिक 3048000 रुपये देहरादून, 2678200 रुपये ऊधमसिंह नगर, 2772500 रुपये हरिद्वार, 118950 रुपये चंपावत और 76440 रुपये नैनीताल में पकड़े गए हैं।
इसके साथ ही 47.80 रुपये की चरस, स्मैक व गांजा पकड़ा गया है। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 30 मामलों पर भी कार्रवाई की गई है, जिनमें अभी तक 12 मामलों में नोटिस जारी किए जा चुके हैं। प्रदेश में शांति भंग के 3871 मामलों में 29530 लोगों के चालान किए गए हैं और 15138 पाबंद किए गए हैं।यह भी पढ़ें: यूटीलिटी से मिली एक लाख अठारह हजार की रकम, पुलिस कर रही जांच
यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान कार से सवा दो लाख की नगदी बरामदयह भी पढ़ें: यहां अब तक 71.34 लाख की अवैध शराब हो चुकी है जब्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।