Move to Jagran APP

ओएलएक्स पर कार दिखा 1.60 लाख ठगे, धोखाधड़ी से बचने को ऐसे रहें सचेत

ऑनलाइन मर्चेंट साइट पर फर्जी विज्ञापन देकर साइबर अपराधियों ने एक बार फिर राजपुर क्षेत्र के एक शख्स को एक लाख साठ हजार रुपये का चूना लगा दिया।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 07 Jun 2019 08:33 AM (IST)
Hero Image
ओएलएक्स पर कार दिखा 1.60 लाख ठगे, धोखाधड़ी से बचने को ऐसे रहें सचेत
देहरादून, जेएनएन। ऑनलाइन मर्चेंट साइट पर फर्जी विज्ञापन देकर साइबर अपराधियों ने एक बार फिर राजपुर क्षेत्र के एक शख्स को एक लाख साठ हजार रुपये का चूना लगा दिया। मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। इसके आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर पुलिस विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर के जरिये जालसाज तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।

राजपुर के तरला आमवाला निवासी पावस डिमरी ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को दी तहरीर में बताया कि बीती 16 अप्रैल को ओएलएक्स पर लग्जरी कार का विज्ञापन देखा। कार के मॉडल के अनुसार उसकी कीमत ठीक लग रही थी तो विज्ञापन में दिए मोबाइल नंबर पर फोन किया। 

इसके बाद उसने मोबाइल पर कार की फोटो भेज दी। कार पसंद आने के बाद सौदा तय हो गया। इसके बाद 16 से 20 अप्रैल के बीच उसके बताए अकाउंट में एक लाख साठ हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। रकम ट्रांसफर करने के बाद जब कार डिलीवरी की बात आई तो उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया। तब से उसका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। 

मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पावस डिमरी ने जिस बैंक अकाउंट में रकम ट्रांसफर की थी, पुलिस उसकी डिटेल निकाल रही है। साथ ही जिस मोबाइल नंबर से उन्हें फोन आया था, उसकी सीडीआर भी मंगाई जा रही है।

हाल के दिनों में सामने आई घटनाएं

छह अप्रैल: पेशे से एमआर पटेलगनर क्षेत्र के एक शख्स से साइबर जालसाज ने 1.71 लाख रुपये की ठगी की। उन्होंने ओएलएक्स पर कार का विज्ञापन देखकर संबंधित मोबाइल नंबर पर फोन किया था। पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था।

27 अप्रैल: स्कूटी बेचने के नाम पर जालसाज ने लक्खीबाग कोतवाली क्षेत्र के युवक से करीब 54 हजार रुपये ठग लिए। युवक ने ओएलएक्स पर स्कूटी का विज्ञापन देखकर जालसाज को फोन किया था।

29 अप्रैल: ओएलएक्स पर कार का फर्जी विज्ञापन दिखाकर डोईवाला के एक कारोबारी से एक लाख 39 हजार रुपये ठग लिए गए।

ओएलएक्स पर सामान खरीदते समय रहें सावधान

- ओएलएक्स पर यदि कार या अन्य किसी वाहन का विज्ञापन देख रहे हैं तो उसके पंजीकरण नंबर और कार मालिक के मोबाइल नंबर से जरूर मिलान करें। अक्सर किसी दूसरे की गाड़ी का विज्ञापन देकर जालसाज किसी और मोबाइल नंबर से फोन करते हैं।

- गाड़ी कहां खड़ी है, इससे भी काफी कुछ पता लगाया जा सकता है। अक्सर थाने या पार्किंग में खड़ी गाड़ी की फोटो खींच कर जालसाज ओएलएक्स पर अपलोड कर देते हैं।

- ओएलएक्स पर डील फाइनल होने पर आमने-सामने मिलकर पेमेंट करें। ऑनलाइन भुगतान करने से बचें। क्योंकि सामान मिलने से पहले भुगतान करना गलत कदम हो सकता है।

- किसी भी वस्तु के बारे में जानकारी करने के लिए ओएलएक्स के कस्टमर केयर से भी बात करें। वहां से विज्ञापन के सही होने पर ही कदम आगे बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी के मामले का खुलासा, गुजरात का डॉक्टर हुआ आगरा से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: कमेटी के लाखों रुपये लेकर संचालक फरार, पुलिस को दी तहरीर

यह भी पढ़ें: फ्लैट बेचने के नाम पर कारोबारी से 61.50 लाख की ठगी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।