Move to Jagran APP

चेकिंग के दौरान कार से सवा दो लाख की नगदी बरामद

आशारोडी चेकपोस्ट पर पुलिस और आयकर विभाग की निगरानी टीम ने कार की चेकिंग के दौरान दो लाख तीस हजार रुपये बरामद किए।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 25 Mar 2019 01:32 PM (IST)
Hero Image
चेकिंग के दौरान कार से सवा दो लाख की नगदी बरामद
देहरादून, जेएनएन। आशारोडी चेकपोस्ट पर पुलिस और आयकर विभाग की निगरानी टीम ने कार की चेकिंग के दौरान दो लाख तीस हजार रुपये बरामद किए। राशि के संबंध में कोई सकारात्मक जानकारी नहीं बताने पर इसे जब्त कर लिया गया। 

सुबह सहारनपुर की तरफ से पोलो कार नंबर एचआर HR-24-जेड-5359 को पुलिस और निगरानी टीम ने रोका। इस कार में तीन लोग सवार थे। इसमें अमरजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 सूर्य वाला तहसील टिब्बी हनुमानगढ़ राजस्थान, जरनैल सिंह पुत्र प्यार सिंह ग्राम गोविंदगढ़ थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर राजस्थान और फतेह सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी उपरोक्त बैठे थे। 

जांच टीम ने जब कार की चेकिंग की तो भीतर एक बैग में रखे 230000 रुपये मिले। वाहन चालक अमरजीत सिंह बरामद  नगदी के संबंध में वैध दस्तावेज आदि प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। इस पर उक्त राशि को जब्त कर लिया गया। 

बता दें कि चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही है। इसके क्रम में देहरादून में अंतरराज्यीय बैरियर स्थापित किए गए हैं।  बरामद राशि की सूचना उपजिलाधिकारी, आयकर विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई। 

यह भी पढ़ें: यहां अब तक 71.34 लाख की अवैध शराब हो चुकी है जब्त 

यह भी पढ़ें:  स्मैक और नशे के इंजेक्शन के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर

यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, सात किलो से ज्यादा गांजा बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।