Move to Jagran APP

उत्तराखंड में बड़े अपराधियों की तलाश तेज, 70 इनामियों पर पुलिस का शिकंजा; 25 साल से चल रहे फरार

उत्तराखंड पुलिस ने बड़े अपराधों में शामिल 70 इनामियों की तलाश तेज कर दी है। इनमें से दो लाख रुपये का इनाम उस अपराधी पर है जो 25 साल से फरार है। श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा प्रमुख की हत्या करने वाले बदमाश सर्बजीत सिंह पर भी दो लाख रुपये का इनाम है। पुलिस ने 25 हजार से लेकर दो लाख तक के इनामियों की लिस्ट जारी की है।

By Soban singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 03 Nov 2024 11:32 AM (IST)
Hero Image
Uttarakhand DGP Abhinav Kumar: पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार। जागरण
सोबन सिंह गुसांई, देहरादून। प्रदेश में बड़े अपराध में शामिल 25 हजार से लेकर दो लाख के 70 इनामियों की तलाश में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स व पुलिस जुटी है। इनमें से दो लाख रुपये का इनामी वह है जोकि हत्या के मामले में पिछले 25 साल से फरार चल रहा है।

एसटीएफ व पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उसका कहीं पता नहीं लग पाया है। वहीं श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा प्रमुख की हत्या करने वाले बदमाश सर्बजीत सिंह को भी दो लाख रुपये के इनामी की श्रेणी में रखा हुआ है।

पुलिस विभाग की ओर से हर साल पांच हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक के इनामियों की लिस्ट जारी की जाती है। इनमें से 25 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक के इनामियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसटीएफ के पास है।

मौजूदा समय में पुलिस की लिस्ट में 70 मोस्ट वांटेड में दो अपराधी दो लाख रुपये के इनामी हैँ जबकि सात बदमाशों पर एक लाख रुपये इनाम है। इसके अलावा 21 बदमाशों पर 50 हजार और 40 पर 25 हजार रुपये का इनाम है।

इसे भी पढ़ें-बेरोजगारी से परेशान युवा... 12वीं पास होमगार्ड की भर्ती के लिए, B.Tec व MSC डिग्रीधारी कर रहें Apply

दो लाख रुपये के दो इनामियों की है तलाश

प्रदेश में दो लाख रुपये के दो इनामी हैं। इनमें से हत्या के मामले में सुरेश शर्मा निवासी पट्टी दोगी तहसील देवप्रयाग जिला गढ़वाल है। सुरेश शर्मा के विरुद्ध वर्ष 1999 में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी साल उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हुए। तब वह फरार चल रहा है।

पुलिस के पास इनामी के बारे में कोई सूचना नहीं है। इसके अलावा वर्ष मार्च 2024 में डेरा प्रमुख श्री नानकमत्ता साहिब की हत्या की गई थी। हत्या का एक आरोपित मुठभेड़ में मारा गया था जबकि दूसरा अपराधी सर्बजीत सिंह निवासी मियाविंड जिला तरनतारन पंजाब अब भी फरार चल रहा है। उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है।

एक लाख रुपये के सात इनामी, बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम

पुलिस को एक लाख रुपय के सात इनामी अपराधियों की तलाश है। इनमें वर्ष 2003 में हत्या का प्रयास, रंगदारी व गैंगस्टर के पांच मुकदमों में नामजद अतुल बिष्ट निवासी तल्लीताल नैनीताल पर एक लाख रुपये का इनाम है। वहीं वर्ष 2005 में हत्या के आरोपित किशोर राम निवासी रामनगर नैनीताल व रजनीश निवासी धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश पर भी एक-एक लाख रुपये इनाम रखा गया है।

इसे भी पढ़ें-केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे तीर्थयात्री

आवासीय फ्लैट दिलाने का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दीपक मित्तल व उसकी पत्नी राखी मित्तल निवासी पुष्पांजलि रियल्स एंड इंफ्राटेक लिमिटेड भी एक लाख के इनामी हैं। जबकि राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून के रिलायंस शोरूम में सबसे बड़ी 20 करोड़ रुपये की डकैती डालने वाले अविनाश कुमार निवासी हाजीपुर सदर जिला वैशाली बिहार व राहुल निवासी सरकपुर बसेनी जिला बेगूसराय बिहार पर भी एक लाख रुपये इनाम घोषित किया गया है।

उत्तराखंड में पहली बार तीन आरोपितों पर पांच-पांच रुपये इनाम हुआ घोषित

मोस्ट वांटेड की लिस्ट में तीन ऐसे आरोपित भी हैं, जिन पर पांच-पांच रुपये इनाम घोषित किया गया है। 12 अक्टूबर को उधमसिंहनगर में कुछ बदमाशों ने कई राउंड फायर किए और फरार हो गए। बदमाशों को उनकी औकात दिखाने के लिए एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने फरार चल रहे तीन बदमाशों पर पांच-पांच रुपये इनाम घोषित किया।

उन्होंने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि अकसर अपराधी अपने ऊपर घोषित इनाम की बड़ी रकम का इस्तेमाल अपने गैंग में खुद का नाम बड़ा करने के लिए करते हैं। जितनी बड़ी इनाम की रकम, अपराधी उतना ज्यादा कुख्यात। ऐसे में महज 5-5 रुपये का इनाम इन तीनों अपराधियों को उनकी औकात महसूस कराएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।